नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, करीना कपूर खान इन दिनों बेटे तैमूर के साथ लंदन में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. अभी हाल ही में सैफ इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भी नज़र आए थे. अब उनकी एक और खास तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनके साहबज़ादे तैमूर उनके कदमों से लिपटे नज़र आ रहे हैं.

तैमूर अली खान और सैफ अली खान की ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में नन्हें तैमूर न जाने क्यों सैफ को छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. उनके चेहरे के भाव से समझना मुश्किल नहीं है कि वो अपने अब्बा सैफ से कितनी मुहब्बत करते हैं.

 

आपको बता दें कि सैफ और तैमूर की पहले भी हज़ारों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, मगर इस तरह की मासूमियत भरी तस्वीर शायद ही कभी सामने आई हो.

 

गौरतलब है कि इससे पहले इंडिया-पाकिस्तान के मैच के दौरान भी तैमूर की एक खास तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो टीम इंडिया की जर्सी में सैल्यूट करते दिखाई दिए थे. तैमूर की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई थी.