VIDEO: तैमूर को पसंद नहीं आया नया प्ले स्कूल, मम्मी करीना से ऐसे की जिद
ABP News Bureau | 30 May 2018 02:28 PM (IST)
तैमूर अली खान का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तैमूर अपनी मम्मी करीना कपूर और नैनी के साथ नजर आ रहे हैं. तैमूर अली खान का प्ले स्कूल चेंज हो गया है और पहले दिन खुद मम्मी करीना उन्हें प्ले स्कूल छोड़ने गईं थी.
नई दिल्ली: तैमूर अली खान का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तैमूर अपनी मम्मी करीना कपूर और नैनी के साथ नजर आ रहे हैं. तैमूर अली खान का प्ले स्कूल चेंज हो गया है और पहले दिन खुद मम्मी करीना उन्हें प्ले स्कूल छोड़ने गईं थी. लेकिन लगता है तैमूर को अपना नया प्ले स्कूल ज्यादा पसंद नहीं आया और वीडियो में ये साफ तौर पर देखा जा सकता है. वीडियो में तैमूर को मम्मी करीना प्ले स्कूल के अंदर ले जाने की कोशिश कर रही हैं और तैमूर बार-बार पीछे हो रहे हैं. लेकिन मम्मी करीना उन्हें जबरदस्ती गोदी में उठाकर अंदर ले जा रही हैं. जैसे ही करीना उन्हें अंदर लेकर जाती हैं तभी तैमूर नीचे गिर पड़ते हैं. तैमूर की ये क्यूट वीडियो और उनके क्यूट रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इससे पहले तैमूर का न्यू हेयरकट भी सोशल मीडिया पर उनके फैंस को बहुत पसंद आया था. तैमूर पिछले कुछ दिनों से चोटी वाले लुक में नजर आ रहे थे लेकिन बाद में उनका ये लुक चेंज हुआ और फैंस उनके इस नजए अंदाज के भी फैन हो गए.