राइटर और फिल्मेकर ताहिरा कश्यप ने शुक्रवार को अपने एक नए सीरीज की शुरूआत की. जिसका टाइटल 'द लॉकडाउन टेल्स' है. कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए देशभर में सरकार द्वारा बुलाए गए 21 दिनों की तालाबंदी में लोगों के मूड को कुछ ठीक करना ही इस सीरीज का मकसद है.


इस सीरीज में यह दिखाया जाएगा कि लॉकडाउन से लोगों की जिंदगी किस तरह से प्रभावित होती है और इस दौरान उनकी रोजमर्रा की जिंदगी किस तरह से कटती है. इस वीडियो सीरीज को ताहिरा के सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया जाएगा. उन्होंने हाल ही में इसकी पहली कहानी पोस्ट कीं, जिसका शीर्षक रहा '6 फीट दूर.'





ताहिरा इस पर कहती हैं, "मैं लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से इन खास कहानियों को लाकर बेहद रोमांचित हूं. ये इस मुश्किल घड़ी में मानवता के बारे में कुछ बेहद साधारण सी कहानियां हैं. मुझे लिखना पसंद है और बिना किसी योजना के ही इन कहानियों की शुरूआत हो गई. इसमें हमारी ही कहानियां है और इस वक्त हमें इसका ही आनंद उठाने की आवश्यकता है."








इसके अलावा, ताहिरा ने हाल ही में 'पिन्नी' नामक एक शॉर्ट फिल्म का भी निर्देशन किया, जिसमें दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता हैं.