Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) पिछले कुछ समय से चर्चाओं में हैं. पिछले साल मुनमुन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक जाति सूचक शब्द इस्तेमाल किया था जिसके चलते एक वर्ग विशेष उनसे खासा गुस्सा हो गया था. यहां तक कि मुनमुन के खिलाफ कई जगहों पर एफ.आई.आर तक हो गई थी. इसी सिलसिले में पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें कुछ समय हिरासत में भी रखा था.


बहरहाल, आज हम आपको मुनमुन के एक ऐसे ही बयान के बारे में बताएंगे जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं मुनमुन से एक शख्स ने सवाल किया था. 




 
मुनमुन से इस शख्स ने सवाल किया था कि, ‘आप बंगाल से किसी पार्टी के टिकट पर चुनाव क्यों नहीं लड़ती हैं’. इस सवाल के जवाब में मुनमुन ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब देते हुए कहा था कि, ‘सवाल ही नहीं उठता, मैं भ्रष्ट नहीं बनना चाहती’. मुनमुन का इशारा साफ़ था कि वे कभी पॉलिटिक्स में नहीं आएंगी क्योंकि उनके मुताबिक यहां भ्रष्टाचार बहुत है. आपको बता दें कि मुनमुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर कई बड़े मुद्दों जैसे निर्भया गैंग रेप, पुलवामा हमले आदि पर खुलकर अपनी बात रखकर सुर्ख़ियों में आ चुकी हैं. 




 
बात यदि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की करें तो मुनमुन इस सीरियल की शुरुआत से ही इससे जुड़ी हैं. सीरियल में दिखाया जाता है कि बबीता जी बनीं मुनमुन को जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) इम्प्रेस करने की कोशिश में लगे रहते हैं.


Bhabi Ji Ghar Par Hain: सेट पर कैसा होता है Rohitashv Gour और Aasif Sheikh का बर्ताव? अंगूरी भाभी ने किया खुलासा!


Bhabiji Ghar Par Hain: जब अंगूरी भाभी के रोल में देख Shilpa Shinde ने कह दिया था 'कॉपीकैट' तो Shubhangi Atre ने दिया था ऐसा जोरदार जवाब!