जेठालाल बबीता जी को मन ही मन खूब पसंद करते हैं. बस बबीता जी के दीदार हो जाए तो जेठालाल का दिन बन जाता है. किसी भी मीटिंग से पहले जेठालाल बबीता जी का चेहरा देखना पसंद करते हैं लेकिन इस बार तो कमाल ही हो गया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वो हुआ है जो पहले कभी नहीं हुआ. 


अब तक तो सिर्फ जेठालाल ही बबीता जी के प्रति अपने अहसास बयां करते रहे लेकिन इस बार बबीता जी ने जो कह दिया है वो सुनकर जेठालाल के भी होश उड़ गए हैं. वो समझ नहीं पा रहे कि उनके कानों ने जो सुना वो वाकई सही भी है या फिर ये उनकी गलतफहमी है. 


बबीता जी ने कहा जेठालाल को जानू
शो के नए प्रोमो में जो दिखाया गया है उसे देखकर तो हमें भी यकीन नहीं हो रहा है. इस प्रोमो में दिख रहा है कि जेठालाल अपनी दुकान के गोदाम में हैं जहां बबीता जी का फोन आता है और फोन पर बात करने के दौरान बबीता जी के मुंह से जानू निकलता है जिसे सुनकर जेठालाल के होश ही उड़ जाते हैं. 






हाल ही में जेठालाल ने बबीता जी के साथ मिलकर कोलकाता घूमने का प्लान भी बनाया था. जेठालाल ने कोलकाता घूमने की इच्छा जताई तो बबीता जी भी रेडी हो गईं और उन्होंने हां कर दी जेठालाल को कोलकाता घुमाने की. और अब जब बबीता जी ने फोन पर जेठालाल को जानू कहा तो बस उनकी जिंदगी तो यहीं रुक गई है. 


तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आने वाला है दिलचस्प मोड़
शो के आने वाले एपिसोड में नया मोड़ आने वाला है क्योंकि बापूजी को मिल गया है उनका भूला बिसरा पुराना दोस्त और उनके साथ मिलकर वो कुछ सीक्रेट प्लान कर रहे हैं.  


ये भी पढ़ेंः तारक मेहता का उल्टा चश्माः जेठालाल से छिपकर आखिर किस कार्यक्रम की प्लानिंग कर रहे हैं बापूजी, दाल में है कुछ काला