तारक मेहता के उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाकर मुनमुन दत्ता ने दर्शकों का खूब दिल जीता है. मुनमुन दत्ता घर-घर में बबीता जी के नाम से मशहूर हैं, ऐसे में आपने उन्हें अपने घर का हिस्सा तो बना लिया, तो हमने सोचा क्यों ना आपको बबीता जी का घर दिखा कर आपको भी उनके घर का हिस्सा बनवा दें. मुनमुन दत्ता ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने नए घर की झलक दिखाई है. जिसमें एक्ट्रेस के इस आशियाने का कोना-कोना देखने को मिला है. 

 

सबसे पहले तो बबीता जी इस वीडियो में  सभी दर्शकों का स्वागत करती है, लेकिन सबसे पहले ? वे लोगों को वॉर्न करती नजर आ रही है, कि अगर घर में एंट्री चाहिए तो हमेशा अपने स्लिपर्स बाहर उतार कर ही घर में दस्तक दीजिए. बबीता जी के घर का इंटीरियर उन्होंने खुद डिजाइन किया है. इस बात का खुलासा बबीता जी ने इस वीडियो में किया है. मुनमुन दत्ता के घर में केवल 4 लोग रहते हैं वह हैं, मुनमुन, मुनमुन की मां और उनकी प्यारी सी दो कैट.

 



अपने घर के हर कोने को मुनमुन ने खुद अपने हाथों से संजोया है. घर के फर्नीचर से लेकर वॉल तक साथ ही साथ डाइनिंग टेबल तक मुनमुन दत्ता ने खुद बनवाया है. बबिता जी के इस लग्जरियस हाउस में आपको ब्लैक, ग्रे और गोल्डन कलर का कॉन्बिनेशन खूब देखने को मिलेगा. डायनिंग रूम से लिविंग एरिया और बेडरूम तक हर हिस्से को उन्होंने खूबसूरती से सजाया है. साथ ही साथ अपने अवार्ड्स की भी एक झलक दिखाई है.

 

मुनमुन दत्ता ने अपने घर के सोफे से लेकर डायनिंग टेबल और दीवारों पर सजी पेंटिंग पर खूब रिसर्च की है. व्हाइट कलर को उभारने के लिए उन्होंने दीवारों पर शानदार पेंटिंग सजाईं हैं. साथ ही साथ दीवारों को पैनल में बांटा है, ताकि हर एक कोने को एक अलग अंदाज में सजाया जाए.