मुंबई: महिला सशक्तिकरण की समर्थक अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शनिवार को सोशल मीडिया पर उनके कपड़ों का मजाक बनाने वाले यूजर्स को आड़े हाथों लिया. तापसी ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह काले और सफेद रंग की स्ट्रेपलेस परिधान पहने नजर आ रही थीं. इसमें उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ है.


तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "कभी-कभी सबसे अच्छे क्षण अछूते रह जाते हैं, असंपादित और अप्रयुक्त. कच्ची तस्वीर."


तस्वीर को सराहा नहीं गया और उन्होंने उन पर टिप्पणियां शुरू कर दी. हालांकि, तापसी चुप नहीं बैठीं और उन्होंने इसका जोरदार जवाब दिया.एक प्रशंसक ने उनसे पूछा कि क्या उनके पास कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं या उन्हें शरीर दिखाना पसंद है.


 


इस पर तापसी ने लिखा, "आप जैसे संस्कृति की रक्षा करने के लिए रक्षक नहीं मिल रहे सर जी. पहचानने के लिए ऐसा करना पड़ा, वरना आप जैसे हीरे कहां आसानी से मिलते हैं."


ये मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. एक अन्य यूजर ने लिखा कि तापसी की तस्वीर भारतीय संस्कृति के लिए सही नहीं है. इसके बाद, 'जुड़वा 2' में उनके सह-कलाकार वरुण धवन ने तापसी द्वारा की गई टिप्पणियों की प्रशंसा की. वरुण ने ट्वीट किया, "शानदार तापसी."


फिल्मों की बात करें तो तापसी आखिरी बार फिल्म 'जुड़वा 2' में वरुण धवन और जैकलीन के साथ धमाल मचाती नजर आईं थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर काई की थी.