Taapsee Pannu Respond To Paparazzi: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है. बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली पिंक एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी वजह से मीडिया को अट्रैक्ट करती रहती हैं. चाहे उनकी फिल्मों की बात हो या पर्सनल ओपिनियन, एक्ट्रेस हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. तापसी अक्सर मीडिया के साथ बहसबाजी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. कई मौकों पर वह पैपराजी पर भड़क उठती हैं जिनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. वहीं एक्ट्रेस के गर्म मिजाज को जानते हुए पैपराजी भी उनसे पहले ही कह दते हैं 'चिल्लाना मत मैडम.'

पैपराजी ने कहा आज चिल्लाना मत मैडमदरअसल रविवार को आयुष्मान खुराना ने अपने घर पर प्री दिवाली पार्टी दी थी जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की थी. तापसी पन्नू भी सज-धज कर पार्टी में पहुंची थीं. इस दौरान तापसी ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ रेड कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनी हुई थी. उन्होंने अपने कर्ली हेयर्स का बन बनाया हुआ था. इस लुक में तापसी काफी अट्रैक्टिव भी लग रही थीं. वहीं तापसी जब आयुष्मान खुराना के घर जाने के लिए अपनी गाड़ी से उतरीं तो पैपराजी उनकी फोटो क्लिक करने लगे. इसी दौरान एक्ट्रेस के गुस्से को जानने वाले एक पैपराजी ने ये भी कह दिया कि 'आज चिल्लाना मत मैडम'. 

तापसी ने दिया ये जवाब

पैपराजी की बात सुनकर तापसी मुस्कुराने लगीं. उन्होंने कहा- आप ऐसी हरकतें नहीं करोगे तो नहीं चिल्लाऊंगी. उसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए ही कई पोज दिए और जमकर फोटो क्लिक कराईं.

अक्सर पैपराजी पर भड़क जाती हैं तापसीबता दें कि कुछ दिन पहले एक फिल्म की स्क्रीनिंग से बाहर आते समय, पैपराज़ी ने तापसी पन्नू को घेर लिया था जिससे एक्ट्रेस काफी नाराज हो गई थीं. वायरल हुए वीडियो में, मीडिया जब उनसे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की डेथ पर सवाल पूछते हैं तो इस पर तापसी गुस्से में कहती हैं, 'क्या बोलूं? इसके बाद एक्ट्रेस गुस्से में कहती सुनी जाती हैं, “आरे भाई साहब, आप एक मिनट, आप एक मिनट, आप हटिए, आप ऐसे मत करिए, थोड़ा हटिए, थोड़ा हटिए, पीछे हटिए. इससे पहले भी तापसी एक प्रोग्राम के दौरान 'दोबारा' के फ्लॉप होने के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों पर भड़क जाती हैं. फिल्म के खिलाफ निगेटिव प्रमोशन के बारे में पूछे जाने पर, तापसी कहती हैं, "एक बार थोड़ा सा होमवर्क कर लेना सवाल पूछने लेने से पहले. फिर ये लोग बोलते हैं अभिनेता को तमीज नहीं है, चिल्लाओ मत.”

वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी जल्द ही तमिल जासूसी थ्रिलर फिल्म 'जन गण मन', 'ब्लर', 'वो लड़की है कहां?' में दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें:-पैपराजी पर फिर भड़कते हुए बोलीं Jaya Bachchan- कौन हो तुम? यूजर्स ने क्लास लगाते हुए कहा- 'इन्हें लाइमलाइट क्यों देते हो'