IND vs ENG: गुरुवार रात आईसीसी मैन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को करारी शिकस्त दी. इस के साथ भारत फाइनल में पहुंच गया है.अब आईसीसी मैन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ट्रॉफी के लिए भारत को साउथ अफ्रीका से मुकाबला करना होगा.

वहीं सेमिफाइनल में इंडियन क्रिकेट टीम को मिली इस जीत के बादा पूरा देश खुशी से झूम उठा. गुरुवार रात को हुए रोमांचक मैच के बाद अजय देवगन, आयुष्मान खुराना, अभिषेक बच्चन और वरुण धवन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी इंडियन क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी

अजय देवगन ने टीम इंडिया को दी बधाईअजय देवगन ने अपने एक्स अकाउंट पर इंडियन क्रिकेट टीम को सेमिफाइनल में मिली जीत पर बधाई दी और लिखा, “यह दिखाने का समय आ गया है कि हमारी वापसी, झटका. इतिहास रचने से बस एक कदम दूर! अच्छा खेला बॉयज! (कप इमोजी) घर लाने का समय आ गया है.”

 

आयुष्मान खुराना ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को दी जीत की बधाईवहीं आयुष्मान खुराना ने अपनी पोस्ट में लिखा, “बहुत अच्छा खेला भारत! इस बंच द्वारा व्हाट ए क्लिनिकल और डोमिनेटिंग आत्मविश्वासी प्रदर्शन, स्पेशली रोहित, स्काई, कुलदीप, अक्षर, बुमरा. योग्य फाइनलिस्ट! तुम्हें यह मिल गया दोस्तों!”

 

अभिषेक बच्चन भी इंडियन टीम की जीत पर झूमेअभिषेक बच्चन ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी और लिखा, “महिमा से बस एक कदम दूर! आओ टीम इंडिया!! #T20WorldCup फाइनल के लिए शुभकामनाएं!”

 

वहीं  वरुण धवन ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशियल अकाउंट से लेस्ट जीत पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया.

जीत के बाद 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल हार की कड़वी यादें मिटीबता दें कि इंग्लैंड पर भारत की जीत स्किल और दृढ़ संकल्प का एक पावरफुर डिस्प्ले थी. पिच स्पिनरों के अनुकूल होने की वजह से टीम 20 ओवरों में 171/7 का प्रभावशाली स्कोर बनाने में सफल रही. इसके बाद गेंदबाजों ने अपना स्किल दिखाते हुए इंग्लैंड को 16.4 ओवर में सिर्फ 103 रन पर आउट कर 68 रन की महत्वपूर्ण जीत हासिल की. इस जीत ने 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल हार की कड़वी यादों को मिटा दिया है.

इस जीत ने न केवल टीम का मनोबल बढ़ाया है बल्कि लाखों प्रशंसकों की उम्मीदें भी जगा दी हैं जो अब भारत को टी20 विश्व कप ट्रॉफी उठाते देखने का सपना देख रहे हैं.वहीं टीम इंडिया भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल की तैयारी कर रही है. इसी के साथ  बॉलीवुड सितारों सहित पूरा देश टीम इंडिया को सपोर्ट और चियर कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Munjya Box Office Collection Day 21: 'कल्कि 'ने आते ही बिगाड़ा ‘मुंज्या’ का खेल, लाखों में सिमटा फिल्म का कलेक्शन लेकिन 90 करोड़ के हुई पार