बॉलीवुड की महंगी फिल्म में इस हॉलीवुड हसीना को कास्ट करना चाहते हैं मेकर्स, एक्ट्रेस को दिया 530 करोड़ का ऑफर
Sydney Sweeney Bollywood Offer: बॉलीवुड फिल्मों में पहले भी कई विदेशी एक्ट्रेसेस को देखा जा चुका है. लेकिन एक बड़ी फिल्म के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस सिडनी स्विनी को 530 करोड़ रुपए की फीस ऑफर की जा रही है.

ड्रामा यूफोरिया और ब्लैक कॉमेडी द व्हाइट लोटस से पॉपुलर हुईं हॉलीवुड एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं. ऐसी खबरें हैं कि एक्ट्रेस को एक बड़ी फिल्म के लिए करोड़ों रुपए का ऑफर दिया गया है. यहां तक की अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के लिए फीस की रकम सुनकर खुद सिडनी स्वीनी भी हैरान हैं.
प्रोडक्शन कंपनी सन के मुताबिक सिडनी स्विनी को बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक के लिए रोल ऑफर किया गया है. इस फिल्म में सिडनी एक यंग अमेरिकी स्टार का रोल अदा कर सकती हैं, जिसे एक भारतीय सेलिब्रिटी से प्यार हो जाता है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 2026 की शुरुआत में न्यूयॉर्क, पेरिस, लंदन और दुबई सहित कई जगहों पर हो सकती है.

बॉलीवुड फिल्म के लिए ऑफर हुए 530 करोड़!
रिपोर्ट के मुताबिक-'इस डील में 35 मिलियन पाउंड (415 करोड़ रुपए से ज्यादा) की फीस के साथ-साथ 10 मिलियन पाउंड (115 करोड़ रुपए से ज्यादा) का स्पॉंसरशिप एग्रीमेंट शामिल है. प्रोड्यूसर्स को उम्मीद है कि सिडनी की स्टार पावर फिल्म को इंटरनेशनल मार्केट में ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने में मदद करेगी. सिडनी पहले तो इस ऑफर से चौंक गईं, 45 मिलियन पाउंड एक बड़ी रकम है. लेकिन ये प्रोजेक्ट दिलचस्प है और ये उनकी ग्लोबल प्रोफाइल को और भी बढ़ा सकती है.'


सिडनी स्वीनी के लिए गोल्डन चांस हो सकता है ये मौका
सिडनी स्वीनी ने फिलहाल फिल्म को लेकर फैसला नहीं लिया है. रिपोर्ट में आगे लिखा है- 'इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पावरफुल और डेवलपिंग है और ये फिल्म इसके प्रोडक्शन को इंटरनेशनल मार्केट में लाने के लिए बनाई गई है. अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है, लेकिन ये एक बड़ा मौका है और सिडनी अपने ऑप्शन्स पर सावधानी से सोच रही हैं. पैसा ही सब कुछ नहीं है और उनके पास कई प्रोजेक्ट्स भी हैं, लेकिन ये उन्हें एक एक्ट्रेस के तौर पर नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है.'
Source: IOCL

























