Kannada actress Swati Sathish Root Canal Surgery: कन्नड़ एक्ट्रेस और टीवी एंकर स्वाति सतीश (Swati Sathish) इन दिनों सर्जरी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसमें उनका चेहरा पूरी तरह सूजा हुआ था और उस फोटो में उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा था. स्वाति ने 29 मई को रूट कैनाल सर्जरी (Root Canal Surgery) कराई थी. उनका आरोप है कि गलत सर्जरी के कारण उनका चेहरा बिगड़ गया है. स्वाति ने ओरिक्स डेंटल मल्टीस्पेशलिटी डेंटल सेंटर से रूट कैनाल की सर्जरी कराई थी. सर्जरी के बाद से वह चेहरे में सूजन और दर्द से परेशान हैं. फिलहाल उनका इलाज दूसरे डॉक्टरों से चल रहा है और वह रिकवर कर रही हैं.


स्वाति ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में दौरान बताया कि, भले ही मैं रिकवर हो रही हूं लेकिन मेरे होठों में अब भी काफी सूजन है. मैं सही से मुस्कुरा भी नहीं सकती. 23 दिन हो गए लेकिन मेरे होंठ ठीक नहीं हुए हैं. मेरे डॉक्टर का कहना है कि होंठ को वापस पहले जैसे आकार में आने के लिए दो हफ्ते से एक महीने का समय लगेगा. गलत ट्रीटमेंट के कारण मेरी रूट कैनल सर्जरी भी पूरी नहीं हो सकी.


रूट कैनल सर्जरी के गलत ट्रीटमेंट को लेकर जब स्वाति से पूछा गया तो उन्होंने आरोप लगाया कि, डॉक्टर धनंजय की पत्नी डॉक्टर मयूरी ने उनका इलाज गलत तरीके से किया. उन्होंने बताया, ‘मुझे इस बारे में तब पता चला जब मैं इलाज के लिए दूसरे डॉक्टर के पास गई. रूट कैनल सर्जरी के दौरान मुझे पहले सोडियम हाइपोक्लोराइट का इंजेक्शन लगाया गया. इसके बाद एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया. अन्य डॉक्टरों के अनुसार, एनेस्थीसिया का इंजेक्शन पहले लगाया जाता है और उसके बाद सोडियम हाइपोक्लोराइट.’


वहीं दूसरी ओर डेंटल क्लीनिक के मालिक डॉक्टर धनंजय संजय ने दावा किया है, ‘मेरे पास क्लीनिक के सीसीटीवी फुटेज हैं. जो इस बात का सबूत है कि सर्जरी की प्रक्रिया सही तरीके से हुई थी और सोडियम हाइपोक्लोराइट से पहले एक एनेस्थीसिया दिया गया था.  हो सकता है कि सोडियम हाइपोक्लोराइट इंजेक्शन उनके स्किन पर फैल गई हो, जिससे सूजन हो गई हो. इस तरह की घटना काफी आम है. लेकिन हमारा काम यह जानना है कि इसे कैसे ठीक किया जाए. हम इसके लिए सही दवाएं और कुछ एंटी-बायोटिक्स देते हैं. हम समझते हैं कि ऐसी स्थिति में पेसेंट काफी तनाव में होते हैं, लेकिन हम चाहकर भी उनकी मदद नहीं कर सकते, क्योंकि वह हमारी मदद लेने के लिए राजी नहीं हैं.


स्वाति के आरोप के बाद कम हो गई क्लिनिक की रेटिंग 


डॉक्टर संजय कहते हैं कि, स्वाति सतीश ने सार्वजनिक रूप से लोगों को मेरे क्लीनिक पर ना आने की सलाह दी.  इसके कारण मुझे काफी नुकसान भी हुआ. 1 घंटे के भीतर ही मेरी फाइव स्टार रेटिंग एक पर पहुंच गई. यहां तक कि मुझे अपने क्लीनिक का पता भी वेबसाइट से हटाना पड़ा. मैं खुद नहीं चाहता कि ये एक बड़ा विवाद बने. लेकिन अगर वह (स्वाति) कानूनी रास्ता अपनाना चाहती हैं तो मैं भी इसके लिए तैयार हूं. क्योंकि मेरे पास भी वो सारे सबूत हैं जो कि होने चाहिए.


कानूनी कार्रवाई पर क्या कहती हैं स्वाति


वहीं दूसरी और स्वाति सतीश का दावा है कि डॉक्टर की गलती के कारण उन्हें भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. वह घर से बाहर नहीं निकल पा रही हैं. साथ ही स्वाति ने कहा कि, चेहरा बिगड़ने के कारण कई प्रोजेक्ट्स भी हाथ से चले गए. लेकिन स्वाति से जब क्लीनिक पर कार्रवाई करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि, इस बारे में वह जल्द ही बताएंगी.


ये भी पढ़ें- Swati Sathish Surgery: कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश को सर्जरी कराना पड़ा भारी, गलत सर्जरी से बिगड़ गया पूरा चेहरा


Don 3 में अमिताभ बच्चन के साथ बनेगी शाहरुख खान की दमदार जोड़ी! इस फोटो के बाद चर्चा हुई तेज