Swatantrya Veer Savarkar Box Office Collection Day 7: रणदीप हुड्डा की पहली डायरेक्शनल फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का रिलीज से पहले काफी बज था. फिल्म का काफी प्रमोशन भी किया था गया था लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इस दर्शकों का बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है.


‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने 7वें दिन कितनी की कमाई?
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है. इस फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही थी और इसे दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. रणदीप हुड्डा स्टारर ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है.


‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’  की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 1.05 करोड़, दूसरे दिन 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2.7 करोड़, चौथे दिन 2.15 करोड़, पांचवें दिन 1.05 करोड़ और छठे दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार  की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी पहले गुरुवार को 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साछ ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 11.35 करोड़ रुपए हो गई है.


‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने निकाली आधी लागत
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई है लेकिन इसने कछुए की चाल से आगे बढ़ते हुए अपनी आधी लागत (11.35 करोड़) जरूर वसूल कर ली है. हालांकि अब सिनेमाघरों में आज करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की क्रू भी रिलीज हो रही है. इस कॉमेडी फिल्म का भी काफी बज है. ऐसे में क्रू के आगे ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ कैसा परफॉर्म कर पाती है ये देखने वाली बात होगी.


‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ बायोपिक ड्रामा फिल्म है
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ एक बायोपिक ड्रामा फिल्म है जो 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें भारत की आजादी की लड़ाई के दौरान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और सुधारक विनायक दामोदर सावरकर या वीर सावरकर के संघर्ष को दर्शाया गया है. फिल्म में रणदीप हुडा, अंकिता लोखंडे, अपिंदरदीप सिंह, अमित सियाल, मार्क बेनिंगटन और एमिली आर एकलैंड प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का रनटाइम 178 मिनट है. इसका निर्माण ज़ी स्टूडियोज़, आनंद पंडित, संदीप सिंह, रणदीप और योगेश राहर ने किया है. इसे रूपा पंडित, सैम खान, अनवर अली और पांचाली चक्रवर्ती ने को-प्रोड्यूस किया हैं.


ये भी पढ़ें:-Shaitaan Box Office Collection Day 21: ‘शैतान’ ने शाहरुख खान की 'डंकी' को दी मात, 21वें दिन कर डाला इतना कलेक्शन