Swara Bhasker Daughter face Reveal: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी राबिया की पहली बकरीद सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थी. अब उन्होंने बेटी राबिया का फेस रिवील कर दिया है. स्वरा ने पहली बार बेटी राबिया के फुल फेस की फोटो शेयर की है. सोशल मीडिया पर राबिया की फोटो वायरल है. फैंस को राबिया काफी क्यूट लगी.
स्वरा भास्कर की क्यूट राबिया
स्वरा ने जो फोटो शेयर की है उसमें उनकी बेटी गार्डन में कुर्सी पर बैठी हुई है. राबिया ने ब्लैक एंड व्हाइट शेड्स लगाए हुए हैं. इसी के साथ मेरून कलर का कोऑर्ड सेट कैरी किया हुआ है. राबिया बहुत क्यूट लग रही हैं.
बता दें कि स्वरा भास्कर ने फरवरी 2023 में फहद अहमद संग रजिस्टर मैरिज की थी. शादी के कुछ समय बाद सितंबर में स्वरा ने बेटी को जन्म दिया. उन्होंने बेटी का नाम राबिया रखा. स्वरा बेटी के साथ अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं. हालांकि, अभी तक उन्होंने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया था.
ऐसी थी राबिया की फर्स्ट बकरीदस्वरा ने बताया कि बकरीद पर फहद अहमद शहर से बाहर थे. लेकिन स्वरा बेटी के लिए बकरीद सेलिब्रेट करना चाहती थी. स्वरा के वेजिटेरियन पेरेंट्स ने स्वरा और राबिया के लिए डिनर होस्ट किया था. इस सेलिब्रेशन में स्वरा के दोस्त भी शामिल हुए. इस दौरान स्वरा ने बेटी संग ट्विनिंग की थी. उन्होंने बेटी को येलो और ऑरेंज कलर की स्कर्ट और टॉप पहनाए थे. इसी के साथ मैचिंग हेयर क्लिप लगाई थी.
वर्क फ्रंट पर स्वरा कुछ समय से फिल्मों में नजर नहीं आ ही हैं. उन्हें 2022 में फिल्म जहां चार यार में देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. स्वरा को गुजारिश, तनु वेड्स मनु, चिल्लर पार्टी, औरंगजेब, रांझणा, सबकी बजेगी बैंड, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स,शीर खुरमा और शीर कोरमा में देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आएंगे मुनव्वर फारुकी? सेट से अनिल कपूर ghter के साथ वायरल हुई तस्वीरें