Swara Bhasker Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने हाल ही में पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की है. सोशल मीडिया पर स्वरा ने एक वीडियो साझा करते हुए अपनी शादी की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी. दोनों ने 6 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरिज की थी. बेटी की शादी की लगातार आ रहीं शुभकामनाओं पर अब स्वरा भास्कर के पिता चित्रापु उदय भास्कर ने अब सोशल पर जवाब दिया है. 


बेटी की शादी की शुभकामनाएं देने वालों के लिए उदय भास्कर का जवाब


चित्रापु उदय भास्कर ने ट्विटर पर बेटी स्वरा भास्कर की शादी पर बधाई देने वालों को जवाब में लिखा, 'आप सभी का धन्यवाद जो नवविवाहितों को बधाई देने पहुंचे हैं. स्वरा भास्कर, फहद अहमद और माता-पिता के रूप में हम/इरा भास्कर और मैं आप सभी के प्यार और समर्थन का शुक्रिया अदा करता हूं.'






स्वरा भास्कर ने गुपचुप रचाई फहद अहमद संग शादी


बता दें, स्वरा भास्कर ने फहद अहमद के साथ अचानक शादी रचा कर हर किसी को हैरान कर दिया था. सोशल मीडिया पर उनके शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आपको बता दें, एक्ट्रेस के पति फहद अहमद समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं और समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र शाखा से भी जुड़े हुए हैं. 


स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) को आखिरी बार 'चार यार' फिल्म में देखा गया था, जो सितंबर 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. स्वरा भास्कर को उनकी फिल्मों 'निल बटे सन्नाटा' और 'तनु वेड्स मनु' में शानदार किरदारों के लिए पहचाना जाता है. 34 वर्षीय स्वरा भास्कर ने 2010 में 'गुजारिश' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था.


ये भी पढ़ें: Annu Kapoor Birthday: दूसरी शादी के बाद भी पहली पत्नी से छिप-छिपकर मिलते थे अन्नू कपूर, फिर इस तरह रचाई तीसरी शादी