Swara Bhasker Vidai Ceremony: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के युवा नेता फहद अहमद के साथ शादी रचा ली है. दोनों की वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हैं. इस बीच विदाई समारोह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्वरा भास्कर शादी के बाद अपने घर को छोड़ने के दौरान बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं.
सामने आया स्वरा भास्कर का वीडियो
स्वरा भास्कर की दोस्त ने इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस पति फहद अहमद के बगल में खड़ी नजर आ रही हैं. इस दौरान स्वरा भास्कर पिंक कलर का लहंगा और गोल्डन जूलरी पहनी है. वह रोती हुई दिख रही हैं और अपने आंसुओं को पोछ रही हैं. वहीं, इस वीडियो में स्वरा भास्कर के भाई ईशान भास्कर और मां इरा भास्कर भी नजर आ रहे हैं.
स्वरा के पिता ने दिया ये रिएक्शन
इस वीडियो को शेयर करते हुए स्वरा भास्कर की दोस्त ने लिखा कि स्वरा भास्कर की विदाई का वक्त हम सभी के लिए भावात्मक और अभिभूत करने वाला पल था. दोस्त ने कैप्शन में ये भी बताया कि स्वरा की विदाई के वक्त उनके पिता सी उदय भास्कर वीडियो के फ्रेम से खुद को दूर कर लिया था. इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए स्वरा के पिता सी उदय भास्कर ने लिखा, 'इस मार्मिक पल को शेयर करने के लिए आपका शुक्रिया. स्वरा की शादी हो गई है. हां, क्रूर कमोडोर के पास फ्रेम से बाहर रहने का अच्छा कारण था. वास्तव में एक खड़ूस पिता के लिए ये भावनात्मक पल रहा. हमारी प्रिय स्वरा की विदाई'.
कौन हैं स्वरा भास्कर के पति फहद?
बताते चलें कि स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद समाजवादी पार्टी के यूथ विंग के प्रेसिडेंट हैं. कपल की शादी में कांग्रेस लीडर राहुल गांधी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक शामिल हुए थे. इसके अलावा जया बच्चन ने भी फहद और स्वरा की शादी में शिरकत की थी.