कंगना रनौत ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू से बॉलीवुड में खलबली मचा दी है. उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों और सेलेब्स पर सुशांत सिंह राजपूत का करियर और उसे सुनियोजित तरीके से तबाह करने का आरोप लगाया. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, जावेद अख्तर सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स पर हमला किया और आलिया भट्ट, तापसी पन्नू और स्वारा भास्कर की चुटकी भी ली.
कंगना रनौत ने कहा, "आप आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से ज्यादा खूबसूरत हैं. आप दोनों बेहतर एक्ट्रेस हैं. फिर भी आपको काम क्यों नहीं मिलता? आपका इस तरह से होना ही नेपोटिज्म का सबूत है." कंगना के इस बयान पर तापसी और स्वरा ने रिएक्शन दिया है. तापसी ने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना को आड़े हाथ लिया, जबकि स्वरा भास्कर ने ट्वीट के जरिए कंगना के बयान पर रिएक्शन दिया.
स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर कहा, "जरूरतमंद आउटसाइडर, बी-ग्रेड एक्ट्रेस (लेकिन)- आलिया भट्ट और अनन्या से दिखने में अच्छी और बेहतर एक्ट्रेस! वाह वाह मुझे लगता है कि यह प्रशंता थी. थैंक्स कंगना! मुझे लगता है कि आप बहुत खूबसूरत, उदार और एक महान कलाकार हैं! चमकते रहें."
यहां देखिए स्वरा भास्कर का ट्वीट-