Wrestlers Protest: इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की चीफ पीटी उषा ने हाल ही में विरोध-प्रदर्शन करने वाले रेसलर्स को लेकर बयान दिया था. उन्होंने देश के टॉप पहलवालों पर कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी हर तरफ आलोचना हो रही है. इस बीच पूजा भट्ट और स्वरा भास्कर ने ने पीटी उषा के बयान पर रिएक्शन दिया है.


पूजा भट्ट ने किया ये ट्वीट


पूजा भट्ट ने राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत सिंह को रेसलर्स के लिए आवाज उठाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपके स्टैंड के लिए और उनके पक्ष में अपनी आवाज उठाने के लिए जयंत धन्यवाद, जबकि अधिकांश लोगों ने उन्हें छोड़ दिया है. ये देखना बहुत दुखद है कि टॉप रेसलर्स के पास न्याय के लिए सड़कों पर उतरने के अलावा कोई विकल्प कोई नहीं बचा है और पीटी उषा जैसी लेजेंड ऐसी बात कर रही हैं.'






प्रोटेस्ट करने के लिए रेसलर्स हुए मजबूर


स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कहती हैं, 'हमारे टॉप रेसलर्स एक बार फिर से मजबूर हो गए हैं अपने प्रोटेस्ट को शुरू करने के लिए यौन उत्पीड़न के खिलाफ. रेसलिंग फेडरेशन के हेड बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न को लेकर कई आरोप सामने आए हैं. महीनों गुजर गए हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है'.






भाजपा सांसद  को बचा रही सरकार


एक्ट्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बेहद शर्मनाक है कि हमारे टॉप इंटरनेशनल एथलीट्स को यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर विरोध करने के लिए मजबूर किया जाता है, लेकिन आरोपी भाजपा सांसद को सरकार द्वारा लगातार बचाया जा रहा है.'


क्या था पीटी उषा का बयान


पीटी उषा ने कहा था कि, खिलाड़ियों को सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन नहीं करना चाहिए था. उन्हें कम से कम समिति की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए था. उन्होंने जो किया है वह खेल और देश के लिए अच्छा नहीं है. यह एक नकारात्मक दृष्टिकोण है. इसके अलावा पीटी उषा ने यह भी कहा कि पहलवानों में अनुशासन की कमी है.


यह भी पढ़ें-Raveena Tandon On Tv Industry: टीवी इंडस्ट्री पर रवीना ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'वहां महिलाओं का राज, पुरुषों से ज्यादा मिलती है सैलरी'