नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर को हाल ही में CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में दिल्ली के शाहिन बाग में देखा गया था. वहीं अब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान के विवादित बयान पर स्वरा ने उन्हें चुप रहने की सलाह दी है. वारिस पठान के विवादित बयान पर स्वरा ने ट्वीट करते हुए कहा, ''बैठ जाओ चचा, अगर कुछ अच्छा नहीं कह सकते तो यह सब बकवास मत करें.'' वहीं सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि वारिस पठान ने हाल ही में कहा था कि हम 15 करोड़ हैं जो 100 करोड़ के ऊपर भारी पड़ेंगे.


AIMIM नेता वारिस पठान के दिए बयान पर निशाना साधते हुए स्वरा ने ट्वीट कर लिखा, ''बैठ जाओ चचा! अगर कुछ अच्छा नहीं कह सकते तो यह बकवास नहीं कहें. अपका यह बयान काफी मूर्खतापूर्ण, गैर जिम्मेदाराना और बेदह निंदनीय बयान है!!! इस तरह की बात से आंदोलन को केवल नुकसान पहुंचता है.''


बता दें कि वारिस पठान ने अपने बयान में कहा था कि हम ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख गए हैं. हम सब लोग एक हो गए तो 15 करोड़ लोग 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे. वारिस पठान के इस विवादित बयान पर सोशल मीडिया पर हर जगह उनकी आलोचना हो रही है.






अजय देवगन और महेंद्र सिंह धोनी के विज्ञापनों को ASCI ने बताया भ्रामक, हो सकती है नकेल

वहीं वर्क प्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर फिल्म 'शीर कोर्मा' में नजर आएंगी. वहीं इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

'लॉलीपॉप लागे लू' के सिंगर पवन सिंह का हिंदी म्यूजिक में डेब्यू, ‘कमरिया हिला रही हैं’ पर लॉरेन गोटलिब करेंगी धमाल