Happy Birthday Hrithik Roshan: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस दिन को एक्स-वाइफ सुजैन खान ने खूबसूरत पोस्ट के जरिए बहुत ही यादगार बना दिया है. सुजैन ने ऋतिक रोशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्हें अपना सोलमेट (Soulmate) बताया है.


सुजैन और ऋतिक की राहें भले ही अलग हो चुकी हैं लेकिन दोनों ही बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. आज सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर (BFF) को हैप्पी बर्थडे.''



सुजैन खान ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनके दोनों बेटे भी नज़र आ रहे हैं.



बता दें कि इस कपल ने 13 साल की शादी को खत्म करते हुए साल 2014 में डिवोर्स से लिया था. लेकिन दोनों बच्चों के साथ अक्सर ही क्वालिटी टाइम बिताते नज़र आते हैं.



 आज बर्थडे पर लगातार ऋतिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं.

ऋतिक के बर्थडे से दो दिन पहले ही उनके पिता राकेश रोशन के गले के कैंसर की सर्जरी हुई है. उन्होंने बताया है कि एक दो दिन में वो घर लौट आएंगे. बीते मंगलवार को खुद ऋतिक ने सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर की. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि राकेश रोशन के घर लौटने के बाद डबल सेलिब्रेशन होगा.