Top 10 Suspense Movies on OTT: हर किसी की फिल्मों को लेकर अलग-अलग पसंद होती है. किसी को रोमांटिक फिल्में पसंद होती हैं तो किसी को एक्शन, थ्रिलर या सस्पेंस से भरपूर फिल्में पसंद आती हैं. ज्यादातर लोग ऐसी फिल्मों को पसंद करते हैं जिसमें सस्पेंस भरा हो और वो दर्शकों को बांधे रखती है. अगर आपको भी सस्पेंस से भरपूर फिल्में पसंद हैं और ओटीटी पर उन्हें ढूंढ रहे हैं तो आपकी परेशानी खत्म हो गई. हम आपके लिए ऐसी ही 10 सस्पेंस से भरी फिल्में लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक बार जरूर देख लेनी चाहिए.

सस्पेंस, थ्रिलर, एक्शन और थोड़ा बहुत रोमांस से भरी फिल्मों को पसंद करने वालों को ये लिस्ट पसंद आ सकती है. इस लिस्ट में हॉलीवुड और बॉलीवुड की कुछ फिल्मों को रखा गया है जिन्हें सबसे ज्यादा ओटीटी पर देखना लोग पसंद करते हैं. चलिए आपको उन सस्पेंस से भरी फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्हें आप इन ओटीटी पर देख सकते हैं.

सस्पेंस से भरपूर हैं ये 10 फिल्मों

रात अकेली है

साल 2020 में आई फिल्म रात अकेली है का निर्देशन हनी त्रेहान ने किया था. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. इसमें नसीरुद्दीन शाह और राधिका आप्टे मुख्य रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में आखिर तक आपको समझ ही नहीं आएगा कौन क्या कर रहा है और ये आपको बांधे रहने में कामयाब होती है.

द लव बर्ड्स

साल 2020 में आई हॉलीवुड फिल्म द लवबर्ड्स एक रोमांटि-कॉमेडी फिल्म है. लेकिन इसमें कई ऐसे मोड़ हैं जो आपको इस फिल्म से बांधने में कामयाब होगी. ये फिल्म सस्पेंस के ऐसे मोड़ पर आएगी जिसमें आपको यही लगेगा आगे क्या होगा. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

एलोना होम्स

साल 2020 में आई फिल्म एलोना होम्स नेटफ्लिक्स की बेस्ट सस्पेंस वाली फिल्म है. इस फिल्म को एक बार आपको जरूर देखना चाहिए जो आपको हैरान कर देगी.

नाइव्स आउट

साल 2019 में आई फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है जिसमें सस्पेंस कूट-कूटकर भरा हुआ है. हॉलीवुड की इस फिल्म को काफी पसंद किया जाता है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

इत्तेफाक

साल 2017 में आई फिल्म इत्तेफाक को शुरू से अंत तक आपके लिए समझना काफी मुश्किल भरा हो सकता है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

जोडिएक

साल 2007 में आई फिल्म जोडिएक एक अमेरिकी फिल्म है. इस फिल्म को 1960, 70's के तर्ज पर बनाया गया है इस फिल्म का सस्पेंस आपको जरूर पसंद आएगा जो फिल्म से आपको बांधकर रख सकती है. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

बदला

साल 2019 में आई फिल्म बदला का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करती है. ये फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी जिसे आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस

साल 2017 में आई इस फिल्म में एक मर्डर मिस्ट्री है जिसे सुलझाने में सभी उलझ जाते हैं. इस कहानी को देखकर आपको खूब मजा आएगा और अगर आपने देखी है तो एक बार और देख सकते हैं. इस फिल्म को आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

गुप्त: द हिडेन ट्रुथ

साल 1997 में आई बॉलीवुड फिल्म बॉबी देओल स्टारर फिल्म थी. इसमें काजोल और मनीषा कोईराला भी अहम किरदार में नजर आई थीं. ये फिल्म 90's में सफल हुई थी. इस फल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

विटनेस फॉर द प्रॉक्यूशन

साल 1957 में आई फिल्म विटनेस फॉर प्रॉक्यूशन एक सफल फिल्म थी. इसमें सस्पेंस से भरी कहानी को दिखाया गया है जिसे आप पसंद कर सकते हैं. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 'सानिया ने इतने बुरे लड़के से कैसे की शादी?' शोएब मलिक और सना जावेद की शादी पर आया तस्लीमा नसरीन का रिएक्शन