मुंबई : अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने रेमो डिसूजा की फिल्म में सलमान के साथ काम करने को लेकर न तो मना किया और न ही कोई पुष्टि की. ऐसी खबरें आयी थीं कि इस अभिनेत्री ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है, जो पिता-बेटी संबंध के बारे में है.


जब उनसे पूछा गया कि क्या वह यह फिल्म कर रही है तो इसपर अभिनेत्री ने बताया, ‘‘ईश्वर करे कि ऐसा ही हो. मेरे लिए दुआ कीजिए.’’ यह अभिनेत्री अभी अपनी अगली फिल्म ‘‘ए जेंटलमैन’’ के लिए काम कर रही है, जिसका नाम पहले ‘‘रीलोड’’ रखा गया था.

इस फिल्म का टाइटल बदलने को लेकर उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘हम कुछ समय से ‘ए जेंटलमैन’ पर विचार कर रहे थे. हमें लगा कि यह सही है और फिल्म के साथ अच्छी तरह से सटीक बैठता है.’’


आपको बता दें कि सलमान खान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइ' को लेकर बिजी हैं. 'ट्यूबलाइट' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.