बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन गर्मियों में बॉयफ्रेंड संग पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं. सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं. इन वीडियोज में सुष्मिता से साथ उनके बॉयफ्रेंड रोमन शॉल और उनकी दोनों बेटियां भी मस्ती करती नजर आ रही हैं.

स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए का ये वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, 'मम्मी क्या आप मर्मेड की तरह पानी में तैर सकती हैं? अलीशा अगर तुम मुझे सिखाओगी तो जरूर.'

सुष्मिता ने इस पोस्ट में दो वीडियो शेयर की हैं. जिनमें जहां एक तरफ उनकी छोटी बेटी उन्हें अलग अंदाज में स्विमिंग करना सिखाती नजर आ रही है. तो वहीं, दुसरी ओर सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड रोमन शॉल के साथ पूल में रोमांस करती नजर आ रही हैं.

इतना ही नहीं परिवार के साथ मौज मस्ती का ये सफर यहीं नहीं रुका है सुष्मिता सेन ने कुछ और वीडियो शेयर किया है. एक और वीडियो उन्होंने शेयर किया जिसमें वो पूरे परिवार के साथ बॉटल कैप चैलेंज परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सुष्मिता सेन के साथ उनकी दोनों बेटियों और बॉयफ्रेंड रोमन शॉल ने भी ये चैलेंज परफॉर्म किया है.