Sushmita Sen Miss Universe Photoshoot: साल 1994 में जब सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज पहना था, वह भारत के लिए गर्व का पल था. ताज जीतने के बाद सुष्मिता सेन का ताजमहल के सामने आइकॉनिक फोटोशूट हुआ था. एक्ट्रेस ने इसके लिए डार्क गुलाबी साड़ी पहनी थी. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फोटोशूट के शुरुआत में अभिनेत्री को पहनने के लिए शॉर्ट्स भेजे गए थे. फैशन डिजाइनर रितु कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे इस शूटिंग के लिए उन्होंने आखिरी समय में साड़ी तैयार करवाई थी.


रितु कुमार ने शेयर किया आर्काइव वीडियो
रितु कुमार ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक आर्काइव वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुष्मिता सेन का शूट होता नजर आ रहा है. उन्होंने शूटिंग के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उस वक्त सुष्मिता सेन बेहोश हो गई थीं. रितु ने लिखा, 1993 में मैंने कंटेस्टेंट्स के लिए कपड़े डिजाइन करने के लिए मिस इंडिया टीम के साथ एक डील की थी. 1994 में सुष्मिता ने अमेरिका में खिताब जीता और यह एक एतिहासिक पल था. इसका हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हुई. 


पसंद की गईं रितु कुमार की साड़ियां
रितु कुमार ने कहा, ‘मिस इंडिया कंटेस्टेंट के कपड़े बनाने की मेरी डील के रूप में मुझे उनकी वॉर्डरोब का काम सौंपा गया. क्योंकि उन्होंने अमेरिका का दौरा किया था, और मैंने उनको बांधनी और जरदोजी के सूट, कुर्ता-पायजामा और साड़ियां भेजना शुरू किया, जिसे बहुत पसंंद किया गया’.






सुष्मिता को दिए गए छोटे कपड़े
रितु कुमार ने आगे कहा, ‘जब वह टूर के बाद दिल्ली पहुंचीं तो मेरे पास कॉल आया और मुझे ताज पैलेस आने के लिए कहा गया. वहां पहुंचने पर पता चला कि टीम ने अगले दिन ताजमहल के बाहर शूटिंग का कार्यक्रम तय किया था. लेकिन सुष्मिता को शूट के लिए जो कपड़े भेजे गए थे, वो शॉर्ट्स और टी-शर्ट थे. जो कि किसी मकबरे के बाहर पहनने के लिहाज से काफी छोटे थे’. 


बेहोश हो गई थीं सुष्मिता सेन
रितु ने बताया, ‘उस रात हमें एक गुलाबी साडी मिली, जिसके बाद हमने रात में ही दुकान खुलवाकर साड़ी और उसका ब्लाउज सही करवाया. हमें कुछ और जरूरी चीजें भी मिल गईं. हम कुछ ही घंटों में शूटिंग के लिए तैयार हो गए. शूटिंग शेड्यूल बहुत बिजी रहा और बेचारी सुष्मिता एक बार बेहोश भी हो गई थी, लेकिन तस्वीरें हमारी मेहनत लायक थीं’. 


अंत में उन्होंने कहा, आज तक मैं उनके बारे में सोचती हूं कि वह गुलाबी साड़ी में ताज पहने हुए हैं और हमारे आसपास पुलिस के जवान गर्व से ताली बजा रहे हैं. ये तस्वीरें देश के प्रमुख प्रकाशनों में प्रकाशित हुई थीं, जिनका क्रेडिट हमें और बुनकरों को दिया गया’.


यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन नहीं बल्कि ये एक्टर थे बॉलीवुड के पहले Greek God, करीना कपूर से है इनका खास कनेक्शन