Sushmita Sen Not Come In Ziana's First Birthday: राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा (Charu Asopa) की शादीशुदा जिंदगी काफी विवादों में रही है. दोनों ने साढ़े तीन साल पहले एक दूसरे को एक दूसरे का अपनी जिंदगी का हमसफर बनाया था. हालांकि, अब दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है. राजीव सेन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की दिग्गज अदाकारा (Actress) सुष्मिता सेन के भाई है. इस साल राजीव सेन और चारू असोपा की बेटी का एक नवंबर को पहला जन्मदिन है. हालांकि सुष्मिता सेन अपनी भतीजी के पहले जन्मदिन में शामिल नहीं हो पाएंगी. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों वो जियाना के बर्थडे में मौजूद नहीं रह पाएंगी.


सुष्मिता सेन इस वजह से नहीं हो पाएंगी बर्थडे में शामिल


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुष्मिता सेन ने जियाना के बर्थडे के लिए बहुत खास तैयारियां की थी, लेकिन उन्हें अचानक से अपने किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. इसी के चलते वो राजीव सेन और चारू असोपा की बेटी के पहले बर्थडे में शामिल नहीं हो पाएंगी. हालांकि, बाकी उनका पूरा परिवार इस बर्थडे में मौजूद रहेगा. सुष्मिता के बर्थडे में न होने का खुलासा खुद चारू असोपा ही ने किया है.


चारू असोपा ने राजीव के लिए कही ये बातें


इसके साथ जब एक इंटरव्यू में चारू असोपा (Charu Asopa) से राजीव सेन (Rajeev Sen) के बर्थडे में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि उनके परिवार से उन्हें ये जानकारी मिली है कि वो बेटी के बर्थडे में शामिल होंगे. इसके अलावा चारू ने राजीव को लेकर कहा कि उन्होंने हमेशा अपने पति को मौका दिया, लेकिन उन्हें राजीव की तरफ से हमेशा ही निराशा हाथ लगी. इसके साथ चारू ने इस बात का भी जिक्र किया कि राजीव उनपर हाथ तक उठा चुके हैं. चारू ने बताया कि राजीव और उनके बारे में परिवार को हर बात पता है.


साउथ एक्ट्रेस Nithya Menen और पार्वती की 'प्रेग्नेंसी पोस्ट' से कंफ्यूज फैंस, जानें क्या है सच्चाई