मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन शादी को लेकर किए गए अपने एक जोक की वजह से इंस्टाग्राम पर ट्रोल के निशाने पर आ गईं. बीते रोज़ सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी को लेकर एक जोक शेयर किया जिसपर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
सुष्मिता सेन ने एक तस्वीर शेयर की जिसपर लिखा था, “जिसने भी शादी का आविष्कार किया है वो नरक जैसा डरावना रहा होगा. अगर मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं तो मुझे इसमें सरकार को शामिल करना होगा ताकि तुम छोड़कर न ज सको.”
इस पोस्ट पर लोगों ने सुष्मिता को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूज़र ने लिखा, “शादी एक कमिटमेंट है. और कमिटमेंट में हमेशा कागजी कार्रवाई शामिल होती है. और कागज़ी कार्रवाई सरकार के साथ लिंक होती है.”
एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “यह एक जोक है पर सीरियस वाला..!”
शिव सुरी नाम के एक दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, “हाहाह, ये जांच का विषय है.”
एक यूडॉर ने सुष्मिता का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, "इस उम्र में ऐसे ही विचार आते हैं मैम...आपकी कोई गलती नहीं है."
एक अन्य इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, "ये आपके विचार हैं क्योंकि आपने शादी नहीं की है."