Rajeev Sen and Charu Asopa Conflict: टीवी एक्टर राजीव सेन और उनकी पहली पत्नी चारु असोपा के बीच की लड़ाई एक बार फिर सामने आ गई है. जहां चारु ने आरोप लगाया कि राजीव ने बेटी जियाना के लिए घर नहीं खरीदा, वहीं अब खबरें हैं कि राजीव दूसरी शादी करने जा रहे हैं. अब राजीव ने इसपर खुलकर बात की है.

चारु असोपा ने हाल ही में राजीव सेन पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी बेटी जियाना और उनके लिए कोई घर नहीं खरीदा. इस बात पर राजीव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये उसका निजी मामला है. राजीव सेन ने कहा कि लोग उसे यह न बताएं कि उसे क्या करना चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि जो भी फैसले हैं, वो खुद ही लेंगे.

दूसरी शादी की कर रहे तैयारीराजीव सेन की पहली शादी की परेशानियां अभी भी खत्म नहीं हुई हैं. इस बीच अब खबरें आ रही हैं कि राजीव सेन अब दूसरी शादी करने जा रहे हैं. राजीव ने अपने एक व्लॉग में इसपर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- 'अगर चारू तीसरी बार शादी करना चाहती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. आप सब मुझे शादी करने के लिए क्यों कह रहे हैं? बदकिस्मती से शादी एक मजाक बन गई है और लोग तलाक की मांग कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि अच्छे लोग नहीं होते. अगर मुझे कोई ऐसा मिल जाए जो मेरा और मेरे परिवार की इज्जत करे, तो मैं शादी कर लूंगा.'

ट्रोलर्स को दिया करारा जवाबइस दौरान राजीन ने चारू और जियाना के लिए घर खरीदकर देने की सलाह देने वाले ट्रोलर्स को भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा- 'सबसे पहले, आप कौन होते हो मुझे बोलने वाले। आपने यूट्यूब पर कुछ वीडियो देखे और अब आप सभी मुझे सलाह दे रहे हैं कि मुझे क्या करना चाहिए. आज तक चारु ने कभी नहीं बोला कि उसे घर खरीदना चाहिए. तुमलोग कौन होते हो? आप सभी नफरत करने वाले हैं और आपकी जेब में 100 रुपये भी नहीं हैं और मुझे सलाह दे रहे हैं. जियाना का अपना घर है, मुंबई, दुबई और दिल्ली में उसका अपना घर होना उसका हक है. मुझे ये सब मत बताओ. चारु क्यों गई, ये उसका फैसला है.'