सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जहां एक तरह फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों को निशाने पर लिया जा रहा है. वहीं, अब इस सब के बीच सुशांत सिंह राजपूत की एक वीडियो लगातार वायरल हो रही है. इस वीडियो में सुशांत स्टेड पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. एक अवॉर्ड शो में सुशांत सिंह, सलमान खान के सुपरहिट गाने 'ओ ओ जाने जाना' पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बॉलीवुड के कई नामी चेहरों को देखा सकता है. जिसमें दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर भी नजर आ रहे हैं.


सुशांत सिंह को स्टेज पर परफॉर्म करते देखते हुए ऋषि कपूर मस्ती में तालियां बजाते नजर आ रहे हैं, वहीं इसके अवाला अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को भी सुशांत की परफॉर्मेंस इंजॉय करते हुए देखा जा सकता है.






सलमान खान ने की फैंस से अपील


सोशल मीडिया पर लगातार विरोध झेल रहे सलमान खान ने फैंस से खास अपील भी की है. सलमान खान ने ट्विटर पर अपने फैंस से कहा है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के समर्थन करें. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं अपने सभी फैन्स से अपील करता हूं कि वो सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहे और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें. भावनाओं को समझने की कोशिश करें. इस संकट की घड़ी में सुशांत के परिवार का सहारा बने. किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है.