मुम्बई: चंद दिनों पहले अपने ही घर में खुदकुशी करने लेनवाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों की लिस्ट में एक ऐसी फिल्म भी शामिल थी, जिसमें वे देश की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करते नजर आते. उस फिल्म का नाम था 'वंदे भारतम्'.
गौरतलब है कि इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ सुशांत सिंह राजपूत इसे अपने बेहद खास दोस्त संदीप सिंह के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी करनेवाले थे. इस फिल्म को 2015 में राज शांडिल्य ने लिखा था.
एबीपी न्यूज़ ने जब 'वंदे भारतम्' के लेखक और पिछले साल 'ड्रीमगर्ल' जैसी सुपरहिट फिल्म डायरेक्ट कर चुके राज शांडिल्य से बात की, तो उन्होंने कहा, "मुझे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद में संदीप सिंह ने ने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने सुशांत सिंह के साथ बनाने का मन बनाया था. यह सुनकर मैं चकित रह गया."
राज शांडिल्य ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट 2015 में लिखी थी. उस वक्त निर्माता संदीप सिंह अभिनेता संजय दत्त के साथ 'भूमि' फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे थे. संदीप सिंह ने उस समय मुझे कहा था कि वो सबकुछ फाइनल हो जाने के बाद मुझे बताएंगे कि इस फिल्म का लीड हीरो कौन होगा, इस फिल्म की बाकी कास्ट ऐंड क्रू कौन होगी और इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी. मुझे नहीं पता था की सुशांत की मौत के बाद मुझे इस तरह से इस फिल्म के हीरो के बारे में पता चलेगा."
राज ने कहा कि इस फिल्म में एक देसी टाइप के हीरो की जरूरत थी और सुशांत इस फिल्न के लीड हीरो के तौर पर बिल्कुल फिट बैठते. इस फिल्म की कहानी और सुशांत के रोल के बारे में पूछे जाने पर राज ने एबीपी न्यूज़ को बताया, "मैंने यह फिल्म भारतीय समाज में मौजूद विभिन्न तरह की परेशानियों को मद्देनजर लिखी थी. अगर सुशांत जीवित होते और इस फिल्म में काम करते उन्हें हम फिल्म में एक ऐसे शख्स के तौर पर देख पाते, जो देश से शिद्दत से प्यार करता है और देश से जुड़ी तमाम समस्याओं को सुलझाने का रास्ता चुनता है. इस फिल्म में कटाक्ष को मैंने कहानी कहने का जरिया चुना था."
उल्लेखनीय है कि 'वंदे भारतम्' के जरिए एक डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने का इरादा रखनेवाले और सुशांत के करीबी दोस्त संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए सुशांत के बारे में लिखा - "तुमने मुझसे एक वादा किया था कि हम बिहारी ब्रदर्स एक दिन इस इंडस्ट्री पर राज करेंगे और तुम्हारी तरह और मेरी तरह सपना देखनेवाले हरेक शख्स को प्रेरित करेंगे, उनका सपोर्ट सिस्टम बनेंगे. तुमने मुझसे वादा किया था कि जब भी मैं एक डायरेक्टर के रूप में डेब्यू करूंगा, उसमें तुम काम करोगे. राज शांडिल्य ने इसे लिखा था और तुम इस फिल्म को मेरे साथ प्रोड्यूस करनेवाले थे... अब तुम मुझे बताओ कि मैं इस ख्वाब को कैसे पूरा करूंगा? उन्होंने आगे लिखा - " मगर मैं तुमसे वादा करता हूं कि मैं यह फिल्म जरूर बनाऊंगा... और यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित होगी, जिन्होंने देश के लाखों लोगों को प्रेरित किया है."
राज शांडिल्य सुशांत को याद करते हुए कहते हैं, "सुशांत से मेरी पहचान 2015 में हुई थी और 'कॉमेडी सर्कस' में काम कर चुकी अंकिता भी मेरी दोस्त बन गयीं थीं. सुशांत की खासियत थी कि वे फिल्मों के मामले में बेहद चूजी थे. मगर एक बार जब एक डार्क किस्म की फिल्म का ऑफर उन्हें आया, तो उन्होंने मुझसे इस फिल्म में काम करें या करें, इसके बारे में मुझसे पूछा था... सुशांत इतने समझदार और जानकार होने के बाद भी फिल्मों को लेकर लोगों से सलाह लेना नहीं भूलते थे."