नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. वीकेंड पर धमाकेदार कमाई करने के बाद अब फिल्म ने मंगलवार को पांचवें दिन भी ज़ोरदार कमाई की है. फिल्म दर्शकों को खूब भा रही है और लोग वीकेंड के बाद भी थिएटर पहुंच रहे हैं.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पांचवें दिन मंगलवार को अपनी ओपनिंग डे की कमाई से ज्यादा का कारोबार किया है. फिल्म ने जहां पहले दिन 7.32 करोड़ रुपए कमाए थे अब वहीं इसने पांचवें दिन 10.05 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. इसकी कुल कमाई अब 54.13 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.

 

आपको बता दें कि फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.25 करोड़ रुपए, तीसरे दिन रविवार को 16.41 करोड़ रुपए और चौथे दिन 8.10 करोड़ रुपए की ज़ोरदार कमाई की है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इस हफ्ते के अंत तक 70 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू लेगी.

श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण ग्रोवर स्टारर इस फिल्म में कॉलेज के दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है. इस कहानी में प्यार, गुस्सा, ह्यूमर, दुख और छिछोरापन सब कुछ है. फिल्म ने रिलीज़ होते ही प्रभास और श्रद्धा की फिल्म ‘साहो’ को कड़ी टक्कर देनी शुरू कर दी है.

खास बात ये है कि ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के करियर की दूसरी सबसे कामयाब फिल्म भी बन गई है. पहले वीकेंड की कमाई के मामले में इसने केदरानाथ और शुद्ध देसी रोमांस के कमाई के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...