Sushant Singh Rajput Rejected Many Films For Paani: 'काई पो चे' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सुशांत सिंह राजपूत के इस दुनिया से जाने का गम उनके फैंस को आज भी है. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' थी. जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था. इसके बाद सुशांत ने फिल्म 'पानी' साइन की थी. सुशांत इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थे साथ ही ये फिल्म उनके ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक थी. यही वजह थी कि उन्होंने उनके पास आए कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर को ठुकरा दिया था, लेकिन ऑफर ठुकराने के चलते कई लोगों को लगता था कि उनमें घमंड आ गया है. इस बात का खुलासा खुद फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने किया है. पानी को लेकर सुशांत थे एक्साइटेड पर फिल्म कभी नहीं बन सकी'पानी' के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने फरीदून शहरयार से बातचीत में कहा, "उन्होंने (सुशांत) सिर्फ पानी की वजह से कई फिल्मों को मना कर दिया. लोगों को लगा कि वो स्टार बन गया है इसलिए उसमें घमंड आ गया है, लेकिन असल में वो फिल्म को लेकर बहुत खुश औरएक्साइटेड था. हर कोई शेखर कपूर के साथ काम करना चाहता है. जब फिल्म को कन्फर्म किया गया तो मैं वहीं था. जैसे बच्चों को खिलौना मिल जाता है और वो खुश हो जाता है, वैसे ही वो खुश था. दुर्भाग्य से ये फिल्म नहीं बन सकी." डिप्रेशन में चले गए थे सुशांत सिंह राजपूतबता दें कि फिल्म 'पानी' को शेखर कपूर बनाने वाले थे. इस प्रोजेक्ट के बंद होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत बुरी तरह टूट गए थे. शेखर कपूर ने ट्वीट कर बताया, पानी ठंडे बस्ते में जाने के बाद सुशांत बहुत दुखी थे. पानी को यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस करने वाली थी लेकिन ये प्रोजेक्ट बंद कर दिया गया. सुशांत की मौत के बाद शेखर कपूर ने ट्वीट कर बताया था कि उन्हें पता चला कि सुशांत 6 महीने से डिप्रेशन में था. उन्होंने आगे लिखा कि काश वो कुछ कर सकते. यह भी पढ़ें: AK Hangal Death Anniversary: सिनेमा का 'सन्नाटा' तोड़ने में माहिर था यह एक्टर, उम्र का अर्धशतक लगाकर बॉलीवुड में रखा था कदम
पानी की वजह से Sushant Singh Rajput ने ठुकरा दी थीं कई फिल्में, कास्टिंग डायरेक्टर ने बताई सच्चाई, बोले- 'लोगों को लगा वो घमंडी हो गया'
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 26 Aug 2023 12:46 PM (IST)
Sushant Singh Rajput: फिल्म 'पानी' को लेकर सुशांत सिंह राजपूत खासा एक्साइटेड थे. इसके लिए उन्होंने कई फिल्मों के ऑफर रिजेक्ट कर दिए थे. जिसके चलते लोग उन्हें घमंडी समझने लगे थे.
पानी को लेकर सुशांत थे एक्साइटेड पर फिल्म कभी नहीं बन सकी