Sushant's Sister Emotional Post: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भले ही आज हम सब के बीच न हो लेकिन उनके फैंस उन्हें याद करते रहते हैं. सुशांत की मौत ने हर किसी को हिला कर रख दिया था. फैंस तो दूर, उनके परिवार वाले भी अब तक इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. उनकी बहन प्रियंका के पोस्ट के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता का नाम ट्रेंड कर रहा है.
दरअसल, सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने अपने भाई को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. प्रियंका की पोस्ट देख सुशांत के फैंस इतने इमोशनल हो गए कि अब ट्विटर पर Saw Sushant In Dreams काफी ट्रेंड हो रहा है. इस पोस्ट में प्रियंका ने बताया है कि अपने भाई को उन्होंने ख्वाब में देखा था. यह बताते हुए उन्होंन अपने भाई की तस्वीर भी पोस्ट की है.
सुशांत को बहुत याद करती हैं उनकी बहनसुशांत की तस्वीर और परफ्यूम बॉटल के साथ प्रियंका ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'जीवन ने मुझे बेरहमी से नकार दिया है कि मैं अपनी नींद से शांति चुरा रही हूं. मैं अपनी सबसे प्यारी कंपनी को मिस करती हूं, जब हम हर बात पर चर्चा करते थे. आपका पसंदीदा परफ्यूम मेरे चारों और रहता है. सुशांत को सपने में देखा'.
ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा सुशांत का नामप्रियंका सिंह के इस ट्वीट के बाद से ही फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने भी सुशांत को अपने सपने में देखने का दावा किया और लिखा, 'जब मैंने सोने के लिए आंखें बंद की तो सुशांत को अपने सामने ठीक इस फोटो की तरह ही मुस्कुराते हुए देखा. शायद वो मुझे ट्वीट करने की याद दिला रहे थे. सॉरी सुश'.
इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, 'मैं आपको देखना चाहता हूं, आपको एक बार गले लगाना चाहता हूं और आपको बताना चाहता हूं कि हम सभी आपसे कितना प्यार करते हैं, आप हमारे लिए क्या मायने रखते हैं'.
यह भी पढ़ें-
Watch: 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट के 'ईशा' कैरेक्टर पर फिर उठे सवाल, सामने आया ये मजेदार वीडियो
Mouni Roy ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी करियर की शुरुआत, Ekta Kapoor के इस शो ने बदल दी किस्मत