दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बचपन से ही बहुत बड़े फैन थे. सुशांत सिंह ने कई इवेंट और मौके पर शाहरुख खान के लिए अपना प्यार दिखाया और उन्हें अपना प्रेरणास्रोत बताया. अब सुशांत सिंह राजपूत और शाहरुख खान का एका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुशांत सिंह, शाहरुख की तरह बाहें फैलाकर एक डायलॉग बोल रहे हैं.
यह वायरल वीडियो एक रियलिटी शो 'इंडिया पूछेगा.. सबसे श्याना कौन' का है. इस शो को शाहरुख खान होस्ट करते थे. इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी' रिलीज हुई थी और वह इस शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे. वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत ने धोती-कुर्ता पहना हुआ है. शाहरुख खान के शो में आकर वह काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशांत सिंह ऑडियंस को बताते हैं कि वह बचपन से शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन है और स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही उनके हाथ फैलाने वाले इम्प्रेशन को करते हुए आ रहे हैं. इसके बाद वह शाहरुख खान से उनकी सुपरहिट फिल्म 'चक दे इंडिया' का की पॉपुलर लाइन को बोलने की परमिशन मांगते हैं.
यहां देखिए सुशांत सिंह राजपूत और शाहरुख खान का वीडियो-
इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत कहते हैं, 'इस इलाके का गुंडा मैं हूं' और इसके साथ वह घुटने के बल पर बैठते हैं और शाहरुख खान के रोमांटिक अंदाज में अपने हाथ फैलाते हैं. सुशांत के इस इम्प्रेशन से शाहरुख काफी खुश होते हैं और उन्हें प्यार से गले लगाते हैं.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है और सुशांत की मौत के लिए बॉलीवुड के बड़े स्टार्स, फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर कंपनियों को जिम्मेदार मान रहे है. इसी के चलते बीते दिनों ट्विटर पर बायकॉट खान्स ट्रेंड चला. जिसके तहत शाहरुख खान, सैफ अली खान और आमिर खान की फिल्में नहीं देखने के लिए कहा जा रहा है.
Covid 19 के चलते टली ऋचा चड्ढा की शादी, अब वीडियो शेयर कर कहा- मनहूस साल है ये