Sushant Singh Rajput Dog Death: हिंदी सिनेमा के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सुशांत सिंह राजपूत के पालतू कुत्ते फज का निधन हो गया है. ये वही फज है, जो सुशांत की मौत के बाद महीनों तक उनकी याद में एक्टर की फोटो के पास घूमता रहता था, उस दौरान सुशांत के इस पालतू डॉग की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी. ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बाद अब फज के चले जाने से एक बार फिर से सुशांत की फैमिली और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.
नहीं रहा सुशांत सिंह राजपूत का पालतू डॉग फज
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 साल बाद अब उनके बेजुबान दोस्त ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर को सुनकर यकीनन सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का दिल टूट गया है. इस मामले की जानकारी सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने सोशल मीडिया पर दी है. दरअसल प्रियंका सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में प्रियंका ने सुशांत सिंह राजपूत और उनके पालतू कुत्ते फज की तस्वीरों को शामिल रखा है.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने इन फोटो के कैप्शन में फज की मौत की पुष्टि करते हुए लिखा है कि- इतना लंब फज,आप अपने स्वर्गीय दोस्त (सुशांत सिंह राजपूत )के फील्ड में शामिल हो गए हैं. उम्मीद है कि जल्द मिलोगे, लेकिन तब तक हमारा दिल टूट गया. इस तरह से प्रियंका ने फज की मौत पर शोक जताया है.
फैंस कै दिल को पहुंची ठेस
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बाद उनके करीबी दोस्त माने जाने वाले पालतू पेट फज के जाने से एक्टर के फैंस को भारी ठेस पहुंची है. प्रियंका सिंह राजपूत की इस पोस्ट पर फैंस सुशांत के कुत्ते के निधन पर शोक जता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- दिल तोड़ने वाली खबर सुनाई है दीदी आपने. एक अन्य यूजर ने भी लिखा है कि- सुशांत सिंह राजपूत के साथ-साथ हम आपको भी याद करेंगे फज.
यह भी पढ़ें- Miss Universe 2022 : स्टेज पर सबके सामने फिसला हरनाज़ संधू का पैर, फिर जो हुआ वो देखकर आप शॉक्ड रह जाएंगे