सुशांत सिंह राजपूत मामले में कंगना रनौत खुद आग से आकर इस मामले में अपने बयान दर्ज कराने की बात कर रही हैं. लेकिन वो लगातार ये कहती दिख रही हैं कि मुंबई पुलिस ने उन्होंने आधिकारिक तौर पर पूछताछ के लिए कोई समन नहीं भेजा है. उनकी टीम ने ट्विटर पर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें उनकी टीम मुंबई पुलिस से बात करती नजर आ रही है.


कंगना की टीम ने जो चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है में कथिततौर पर एक पुलिस अधिकारी उनसे सुशांत के केस से जुड़ी बात करता नजर आ रहा है. अधिकारी कहता दिख रहा है कि सुशांत सिंह मामले में पुलिस दिन प्रतिदिन हो रही अपडेट के चलते जांच कर रही है. वहीं, कंगना की टीम उनसे कहती दिख रही है कि वो उन्हें आधिकारिक समन भेजें और साथ पुलिस कंगना से किन सवालों के जवाब चाहती हैं वो भी बताएं. कंगना की लीगल टीम भी लगातार पुलिस के टच के में है और वो इस मामले में पुलिस की हर संभव मदद करना चाहती है.


कंगना की टीम के अनुसार ये बातचीत पुलिस अधिकारी और रंगोली के बीच हो रही है. चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, ''कंगना को अभी तक आधिकारिक समन नहीं मिला है. रंगोली के पास केजुअल कॉल आते रहते हैं पिछले 2 हफ्तों से. कंगना खुद भी अपने बयान दर्ज करवाना चाहती हैं लेकिन मुंबई पुलिस की ओर से अभी कोई समन नहीं मिला नहीं है.''