Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: सुशांत सिंह राजपुत भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह अपने फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. आज 21 जनवरी को दिवगंत एक्टर की 38वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर फैंस अपने चहेते सितारे को याद कर सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट कर रहे हैं. 

Continues below advertisement

सुशांत सिंह राजपुत के बर्थ एनिवर्सरी पर वायरल हुआ रिया चक्रवर्ती का पोस्टवहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है. रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत की एक हंसते हुई तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ रिया ने कैप्शन में हार्ट इमोजी बनाई है. वहीं रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती ने भी सुशांत के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जहां दोनों एक दूसरे को हग करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Continues below advertisement

सुशांत की बहन ने शेयर किया वीडियोवहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने भी एक प्यार सा वीडियो शेयर करते हुए अपने छोटे भाई बर्थडे विश किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेत ने लिखा, " हैप्पी बर्थडे मेरे सोना सा भाई. मैं आपको हमेशा प्यार करती रहूंगी. उम्मीद करती हूं कि आप लाखों दिलों में रहें और उन्हें कुछ अच्छा करने के लिए मोटिवेट करते रहें. 3...2...1 हमारे गाइडिंग स्टार को फिर से हैप्पी बर्थडे.आप हमेशा चमकते रहें और हमें रास्ता दिखाते रहें.'

जब रिया ने शेयर किया था जेल का अपना अनुभव बता दें कि साल 2020, 14 जून साल सुशांत का निधन हुआ था. वे अपने घर में मृत पाए गए थे. वहीं उनके निधन की खबर से पूरा देश हड़कंप मच गया था. वहीं सुशांत के घर वालों ने आरोप लगाया था कि रिया चक्रवर्ती ने उन्हें सुसाइड करने के लिए उकसाया था. इस वजह से रिया को जेल भी जाना पड़ा था. ऐसे में साल 2020 उनके लिए काफी बुरा साबित हुआ था.

वहीं जेल से बाहर आने के बाद रिया ने जेल में बिताए अपने अनुभव को साझा किया था. 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023' के दौरान उन्होंने कहा था 'वह बहुत कठिन समय था. जेल में रहना आसान नहीं है. जेल की दुनिया बहुत ही अलग होती है. आपसे आपकी पहचान छीन ली जाती है और बस एक नंबर दे दिया जाता है. ऐसा लगने लगता है जैसे सब खत्म हो गया है. आप नीचे गिरते ही चले जाते हैं.'

ये भी पढ़े: Sushant Singh Rajput की बर्थ एनिवर्सरी पर बहन श्वेता ने शेयर किया वीडियो, लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरा सोना सा भाई