बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्मदिन है. आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस और दोस्त उन्हें याद कर रहे हैं और जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. आज पूरी दुनिया सुशांत डे सेलिब्रेट कर रही है. ट्विटर पर सुबह से 'सुशांत डे' ट्रेंडिंग है. सुशांत के जन्मदिन के मौके पर एक्टर राजकुमार राव, डायरेक्टर अभिषेक कपूर और मुकेश छाबड़ा, स्वास्तिका मुखर्जी और एकता कपूर ने उन्हें याद करते हुए थ्रौबेक तस्वीरें शेयर की हैं.


साल 2011 में फिल्म 'काय पो चे' में सुशांत के साथ डेब्यू करने वाले और को-स्टार राजकुमार राव ने सुशांत को याद किया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुशांत की एक तस्वीर शेयर की है. इसमें सुशांत गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं. राजकुमार राव ने इस तस्वीर पर लग रंग दिल वाला स्टिकर भी लगाया है.


यहां देखिए राजकुमार राव की इंस्टा स्टोरी-



वहीं, फिल्म 'केदारनाथ' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने भी सुशांत के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अभिषेक और सुशांत के चेहरे पर लंबी मुस्लकान देखी जा सकती है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिषेक कपूर ने लिखा,"बर्थडे बॉय!!! मिस करता हूं यार तुझे." अभिषेक ने भी लाल रंग के दिल का इस्तेमाल किया है. वहीं हैशटैग के साथ एसएसआर बर्थडे और सुशांत डे लिखा है.





फिल्म डिटेक्टिव 'व्योमकेश बक्शी' और 'दिल बेचारा' में उनकी को-स्टार रही स्वास्तिका मुखर्जी ने भी सुशांत को याद किया. उन्होंने एक थ्रौबेक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"उसने(सुशांत) ये तस्वीर डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी के प्रमोशन के दौरान ली थी. अपनी फिल्मों के जरिए तुम हमेशा याद रखे जाओगे. हैप्पी बर्थडे सुशांत सिंह राजपूत."





सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुशांत के अलग-अलग किरदारों के स्केच है. इनमें सुशांत की मुस्कराती हुईं तस्वीरें हैं. इसके साथ ही बैकग्राउंड में सुशांता द्वारा बजाया गिटार और उसकी आवाज भी है. इसे शेयर करते हुए लिखा,"हैप्पी बर्थडे सुशांत. मैं तुम्हें याद करता हूं भाई."





यहां देखिए एकता कपूर वीडियो पोस्ट-





ये भी पढ़ें-


कमाई के मामले में टॉप पर हैं आलिया भट्ट, एक साल में कमाए इतने करोड़ रुपए


Dhaakad: धाकड़ के फर्स्ट लुक में दमदार हैं दिव्या दत्ता तो अर्जुन रामपाल दिखें बेहद खतरनाक