Sushant Singh Rajput 5th Death Anniversary: आज से पांच साल पहले सुशांत सिंह राजपूत अपने परिवार और करोड़ों फैंस को रोता हुआ छोड़कर हमेशा इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. आज एक्टर की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने दिवंगत अभिनेता-भाई को याद करते हुए बताया कि SSR का मतलब क्या होता है. श्वेता ने बताया कि सुशांत आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं और उन्होंने सभी से अपील की कि उनके नाम का इस्तेमाल करके कभी भी निगेटिविटी ना फैलाई जाए.
सुशांत सिंह की डेथ एनिवर्सरी पर बहन ने शेयर की वीडियोअपने पोस्ट के कैप्शन में श्वेता ने वीडियो में कही गई बातों को भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "आज भाई की 5वीं पुण्यतिथि है, 14 जून 2020 को उनके निधन के बाद से बहुत कुछ हुआ है. अब सीबीआई ने अदालत को एक रिपोर्ट सौंपी है और हम इसे फिर से हासिल करने के प्रोसेस में हैं. लेकिन मैं आज जो कहना चाहती हूं, वह यह है कि चाहे कुछ भी हो जाए, हिम्मत मत हारो और भगवान या अच्छाई पर विश्वास मत खोओ. हमेशा याद रखो कि हमारा सुशांत किस चीज के लिए खड़ा था... पवित्रता, जीवन और सीखने के लिए एक अदम्य उत्साह, प्यार से भरा दिल जो सभी के साथ समान व्यवहार करने और दान करने में विश्वास करता था. उसकी मुस्कान और उसकी आंखों में वह मासूमियत थी जो किसी के भी दिल में उमड़ने वाले प्यार को जगा सकती थी. यही हमारा सुशांत था. यही हमें खड़ा होना है.'
'भाई कहीं नहीं गए हैं, मेरा विश्वास करें'उन्होंने आगे कहा, "भाई कहीं नहीं गए हैं, मेरा विश्वास करें... वे आप में, मुझमें, हम सभी में हैं. हर बार जब हम पूरे दिल से प्यार करते हैं, हर बार जब हमारे अंदर जीवन के प्रति बच्चों जैसी मासूमियत होती है, हर बार जब हम कुछ और सीखने के लिए इच्छुक होते हैं, तो हम उन्हें जीवित कर रहे होते हैं. भाई के नाम का इस्तेमाल कभी भी किसी निगेटिव भावना को फैलाने के लिए न करें... उन्हें यह पसंद नहीं आएगा. वह इसके लिए खड़े नहीं हुए.
देखिए उन्होंने कितने लोगों के दिल और दिमाग को छुआ और प्रभावित किया... उनकी विरासत को जारी रहने दें... आप जलती हुई मोमबत्ती बनें जो उनकी विरासत को जारी रखने के लिए अन्य मोमबत्तियों को जलाएय किसी भी महान व्यक्ति की विरासत हमेशा उसके जाने के बाद बढ़ती है... आप जानते हैं ऐसा क्यों है? क्योंकि उनकी पर्सनैलिटी का मैग्नेटिज्म आने वाली पीढ़ियों के दिमाग में बीज बोता है और उन्हें प्रभावित करता है..."
इसके अलावा, श्वेता ने अपने दिवंगत भाई को याद करने के लिए कई पुरानी तस्वीरें भी शेयर की. एक तस्वीर में अभिनेता अपने पिता के साथ समय बिताते नजर आ रहे थे. एक अन्य तस्वीर में श्वेता उनके साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं.
सुशांत मुंबई में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थेसुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. कुछ लोगों को आत्महत्या का मामला लग रहा था, जबकि अन्य ने इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाया था. उनकी बहन तब से न्याय के लिए लड़ रही हैं. मार्च 2024 में श्वेता ने एक वीडियो बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने अभिनेता-भाई की मौत के संबंध में सीबीआई जांच पर विचार करने की रिक्वेस्ट भी की थी. अपने बयान में उन्होंने तर्क दिया कि प्रधानमंत्री मोदी की मदद से न केवल जांच में तेजी आएगी बल्कि "दुखी दिलों" को भी राहत मिलेगी.