Sushant Singh Rajput Death Anniversary: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर परिवार, फैंस और फ्रेंड्स दिवंगत एक्टर को याद कर रहे हैं. वहीं करण वीर मेहरा ने भी उन्हें पोस्ट कर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर सभी की आंखें नम कर दीं. शनिवार को बिग बॉस 18 के विनर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने दोस्त एसएसआर के साथ कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए करणवीर मेहराअपने पोस्ट के कैप्शन में, करण वीर मेहरा ने सुशांत सिंह राजपूत को अपनी "कामिनी" के रूप में याद किया और कहा कि वह दिवंगत अभिनेता को कितना मिस करते हैं. करणवीर मेहरा ने सुशांत सिंह राजपूत संग अपने फन मोमेंट की कई पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, "हालांकि यह दिन मेरी पूरी लाइफ के लिए एक काला दिन बना रहेगा, लेकिन यह साल थोड़ा और चुभ रहा है. मैं आपके द्वारा मेरे लिए तय किए गए रोड मैप पर हूं. काश मैं इसे आपके साथ शेयर कर पाता और आपको प्राउड कर पाता, क्योंकि जब कोई मुझ पर विश्वास नहीं करता था, तब आपने किया था, मैंने खुद अन्य करियर ऑप्शन की तलाश शुरू कर दी थी, जब आपने मुझे बैठाया, ब्रेक डाउन, पक्ष और विपक्ष, गणित, विज्ञान के साथ, मुझे सही दिशा में धकेलने के लिए यह सब किया. "

एक्टर ने आगे कहा, "मुझे जो कुछ भी मिला है, मैं उसका महत्व कम नहीं कर रहा हूं, लेकिन जब आप आसपास नहीं होते तो फेम, मनी, प्राइज, प्रशंसा सब कुछ कम लगता है."

 

करणवीर मेहरा ने एसएसआर को दिया ये क्रेडिटकरण वीर मेहरा ने आगे बताया कि यह एसएसआर ही थे जिन्होंने उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया और इस तरह से उनमें कविता लिखने की आदत डेवलेप हुई, इसके बाद उन्होंने सुशांत के लिए कुछ लाइन डेडीकेट कीं और लिखा, "मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे, उसकी क्या मजबूरी थी...खुदा ने कहा न कसूर तेरा था, न गलती उसकी थी, मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी."

करण ने सुशातं को अपनी कामिनी कहाअभिनेता ने यह कहते हुए अपनी पोस्ट खत्म की, "तुम्हारा शुक्रिया अदा करने के लिए ऊपर देख रहा हूं, तुम जहां भी हो हमेशा खुश रहो मेरी कामिनी." बता दें कि करण वीर मेहरा और सुशांत सिंह राजपूत ने टेलीविज़न शो पवित्र रिश्ता में साथ काम किया था और वे अच्छे दोस्त थे.

2020 को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे सुशांतसुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. जहां कुछ लोगों को संदेह था कि यह आत्महत्या से हुई मौत का मामला है, वहीं अन्य ने इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाया था, उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति तब से न्याय के लिए लड़ रही हैं. 

ये भी पढ़ें:-Housefull 5: कई साल के इंतजार के बाद 'हाउसफुल 5' ने अक्षय को दे ही दी खुशी, कर दिया ये कमाल