Ganesh Chaturthi 2021: सुरेश वाडकर ने पत्नी संग गणेशोत्सव के मौके पर जारी किया 'गजमुखा' गाना, देखें
मशहूर गायक सुरेश वाडकर ने पत्नी पद्मा वाडकर के साथ गणेशोत्सव के मौके पर बाप्पा की स्तुति में 'गजमुखा' नामक एक गीत को जारी किया है.
जाने-माने गायक सुरेश वाडकर और उनकी पत्नी पद्मा वाडकर ने गणेशोत्सव के मौके पर बाप्पा की स्तुति में 'गजमुखा' नामक एक गीत जारी किया है. बता दें, इसे सुरेश वाडकर, उनकी पत्नी पद्मा वाडकर और उनके शिष्य श्रेयस पुराणिक ने मिलकर गाया है.
बताया जा रहा है कि, इसे कंपोज भी शिष्य श्रेयस ने किया है. इस गाने के वीडियो में तीनों नजर भी आ रहे हैं. एबीपी न्यूज़ से सुरेश वाडकर और पद्मा वाडकर ने इस गाने की खासियतों पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि कैसे दोनों पिछले साल ही गणेशोत्सव के मौके पर इस गाने को रिलीज करना चाहते थे लेकिन वक्त की कमी के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका.
पद्मा ने खुद ही इस गाने को गाने के लिए चुना- सुरेश
सुरेश ने बताया कि इस गाने के कम्पोजिशन के दौरान कैसे पद्मा ने खुद ही इस गाने को गाने के लिए चुना. वाडकर दम्पति पिछले कई सालों से अपने घर पर बाप्पा का आगमन करते आ रहे हैं. ऐसे में सालों से परिवार द्वारा बाप्पा को मेहमान बनाने की रोचक कहानी भी सुरेश वाडकर ने सुनाई, तो वहीं पद्मा ने बाप्पा की खातिरदारी को लेकर तैयारियों पर बात की.
- सुरेश वाडकर और पद्मा वाडकर ने हालिया रिलीज गाने का एक मुखड़ा भी कैमरे पर गाकर सुनाया.
- दोनों ने कोरोना के मौके पर गणेशोत्सव का त्योहार को बड़े ही एहतियात के मनाने की ताकीद भी लोगों को दी.
यह भी पढ़ें.
Taliban New Government: अफगानिस्तान में आखिरकार तालिबान की नई सरकार, एक क्लिक में जानें सब कुछ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















