नई दिल्ली: अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 15’ की रिलीज़ के बाद भी मुखालफत जारी है. फिल्म को सेंसर बोर्ड पास कर चुका है, बावजूद इसके ब्राह्मण समाज नाम का एक संगठन सेंसर बोर्ड से मिली मंज़ूरी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. हालांकि देश की सबसे बड़ी अदालत ने ब्राह्मण समाज संगठन की इस याचिका को सुनने से इंकार कर दिया.


ब्राह्मण समाज नाम के इस संगठन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा था कि फिल्म अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का दुरुपयोग करती है. इससे समाज में वैमनस्य फैल सकता है. गौरतलब है कि फिल्म ‘आर्टिलक 15’ ट्रेलर के आने के बाद से ही चर्चा में है. फिल्म को रिलीज़ से पहले भी कई तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.


 ‘आर्टिलक 15’ में अभिनेता आयुष्मान खुराना अहम भूमिका में हैं. उनके अलावा इशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुत्पा, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, कुमुद मिश्रा और नासर जैसे कलाकार भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं. फिल्म का लेखन अनुभव सिन्हा और गौरव सोलंकी ने साथ में किया है. फिल्म 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है.


जाति विषय को केंद्र में लेकर बनाई गई इस फिल्म को समीक्षकों ने जमकर सराहा है. दर्शक भी फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं कि इसे लोगों ने काफी पसंद किया है. रिलीज़ के बाद से अब तक इसने 40 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर....