'सुपरमैन' करीब 12 साल के इंतजार के बाद सिनेमाघरों में 11 जुलाई को फिर से लौटकर आया है. साल 2013 में आई हेनरी केविल वाली 'मैन ऑफ स्टील' सुपरहीरो की आखिरी सोलो फिल्म थी. हालांकि, इसके 5 साल बाद सुपरमैन 2016 की 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' में दिखा था, लेकिन ये फिल्म डीसी के बाकी सुपरहीरो की टीम की फिल्म थी.
अब जब इतने इंतजार के बाद सुपरमैन लौटा है तो इंडियन दर्शकों ने इसका स्वागत एक्साइटेड होकर किया है. फिल्म देखने के लिए दर्शक थिएटर्स जा रहे हैं. फिल्म की अभी तक की कमाई से जुड़े जो आंकड़े सामने आए हैं उनपर नजर डालते हैं. इसके साथ ये भी जानेंगे कि इस फिल्म की वजह से किन फिल्मों को नुकसान हो सकता है.
'सुपरमैन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्मों की कमाई से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने इंडिया में 10:15 बजे तक 6.93 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इंडिया में पहले दिन 7.25 से 8.25 करोड़ रुपये तक कमा सकती है और शुरुआती कलेक्शन देखकर ये सही होता दिख भी रहा है.
फिलहाल ये रिपोर्ट फाइनल नहीं है. इसमें अभी इजाफा हो सकता है, जिसे हम समय-समय पर अपडेट करते रहेंगे.
F1 और 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' के कलेक्शन पर 'सुपरमैन' ने पहुंचाई चोट
इस फिल्म ने पिछले दिनों रिलीज हुई दो बड़े बजट की हॉलीवुड फिल्मों को आज चोट पहुंचा दी है. ब्रैड पिट की F1 जिसे करीब 300 मिलियन डॉलर में बनाया गया है और 180 मिलियन डॉलर में बनी 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' के आज के कलेक्शन में बहुत तेजी से गिरावट आई है.
F1 ने इंडिया में कल 2.82 करोड़ और 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने 3.6 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि, आज सुपरहीरो के आते ही इन दोनों की ही कमाई में भारी गिरावट दिखी है. यानी ये फिल्म सीधे-सीधे इंडिया में रिलीज हुई और करीब 4116 करोड़ रुपये में बनाई गईं हॉलीवुड फिल्मों को नुकसान पहंचाती दिख रही है.
'सुपरमैन' का बजट और स्टारकास्ट
इस बार डीसी के इस सुपरहीरो को हेनरी केविल के बजाय डेविड कोरेन्सवेट निभा रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन जेम्स गन ने किया है जो पहले से ही सुपरहीरो फिल्में बनाने में माहिर हैं. उन्होंने मार्वल की 'गार्डियन्स ऑफ गैलेक्सी' सीरीज की सभी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. स्क्रीनरांट के मुताबिक, इस फिल्म को करीब 363 मिलियन डॉलर यानी करीब 3113 करोड़ रुपये में बनाया गया है.