ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' दो दिन में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म चर्चित शिक्षण संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर बनी है. लेकिन अब 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हाल ही में आनंद कुमार ने इस बात का खुलासा किया है कि वो ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.


न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर हैं. इस इंटरव्यू का एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी इस बीमारी के बारे में बताते नजर आ रहे हैं.


आनंद इस वीडियो में बता रहे हैं कि साल 2014 में उन्हें अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला था. हालांकि वो अभी तक इसे ऑपरेट नहीं करवा पाए हैं.  इंटरव्यू में आनंद कुमार ने बताय की कैसे उन्हें  कुछ समय पहले सुनने में समस्या होती थी और अधिक चेकअप करने के बाढ़ उन्हें पता चला की वह उनकी 80 से 90 प्रतिशत सुनने की योग्यता खो चुके थे. इऐनटी ट्रीटमेंट से भी उनके कोई फरक नहीं पड़ा .


फिर 2014 में  वह दिल्ली के  राम मनोहर लोहिआ अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे तब उन्हें डॉक्टर्स द्वारा पता लगा की उन्हें ब्रेन ट्यूमर है .


उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें बताया था कि सिर में जिस जगह ट्यूमर है वो बेहद नाजुक एरिया है. ऑपरेशन की एक गलती से उनका चेहरा पैरालाइज हो सकता है और उन्हें कानों से सुनना भी बंद हमेशा के लिए बंद हो सकता है. आनंद वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि वो इसे ऑपरेट करने का फैसला अभी तक नहीं ले पाए हैं.






बता दें कि ऋतिक रोशन की मुख्य भूमिका वाली 'सुपर 30' फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. आनंद कुमार को उम्मीद है कि उनकी कहानी युवाओं को उनके सपने पूरा करने के लिए प्रेरणा देगी. उन्हें विश्वास दिलाएगी कि 'कठिन परिश्रम का फल हमेशा मिलता है, इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पृष्ठभूमि से आते हैं.'


बायोपिक को क्या वे अपनी सफलता का एक और मील का पत्थर मानते हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "ऋतिक एक बड़े कलाकार हैं और दुनियाभर में उनके दर्शक हैं. तो मुझे विश्वास है कि लोगों को मेरी जिंदगी के बारे में और विस्तार के पता चलेगा."