मुंबई: हाल ही में सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें सेट पर उनके साथ सांप से प्रैंक किया गया था. इसके बाद सनी लियोनी ने अब फिर से एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि ये उस सांप बाले प्रैंक का बदला है.


वीडियो की बात करें तो इसमें सनी लियोनी के दोनों हाथों में एक-एक चॉकलेट केक हैं और वो चुपके से उसी शख्स के पीछे जाती हैं जिसने उनके कंधे पर सांप रखा था. पीछे से जाते ही सनी ने उनके दोनों कानों पर जोर से केक पटक दिया. इसके तुरंत बाद वो सनी के पीछे भागे लेकिन सनी उनके हाथ नहीं आई.





इससे पहले सनी के साथ हुए प्रैंक की बात करें तो सेट पर सनी को बिजी देखते हुए टीम को उनके साथ मस्ती करने की सूझी और वो सनी के कान और कंधे पर सांप ले गए. इस बात से अंजान सनी के पसीने छूट गए और वो बुरी तरह डर गईं.



फिल्मों की बात करें तो वो अपनी आने वाली फिल्म 'तेरा इंतजार' में नजर आने वाली है. इस फिल्म में वो पहली बार अरबाज खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं.


ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. बताते चलें कि फिल्म कुछ मुश्किलों में फंसती नजर आ ही है. हाल ही में फिल्म मेकर्स को दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से नोटिस जारी किया गया है.


कुछ ही दिनों पहले फिल्म का गाना रिलीज किया गया था जिसमें 'बार्बी' शब्द का इस्तेमाल किया गया है वो भी मैटल इंक की इ्जाजत के बिना. मैटल इंक ट्रेडमार्क बार्बी गुड़िया के निर्माता हैं. न्यायमूर्ति राजीव सहाय की एक एकल न्यायाधीश बेंच ने खिलौना कंपनी और फिल्दोम मेकर्स दोनों पक्षों को शांति से मामला सुलझाने की सलाह दी है.