नई दिल्ली: हाल ही में कर्नाटक में न्यू ईयर पर होने वाली सनी लियोनी की परफॉर्मेंस के लिए सरकार ने अनुमति देने से इंकार कर दिया था. अब ये मामला और भी तूल पकड़ता दिख रहा है. इस मामले में अब शो के आयोजकों ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.


आयोजकों ने कोर्ट से अधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति देने संबंधी निर्देश देने की मांग की है. आपको बता दें कि कर्नाटक सरकार ने कन्नड़ संगठनों के प्रदर्शन के बाद 15 दिसंबर को इस शो की अनुमति देने से इंकार कर दिया था.

सनी लियोनी ने कहा..

इस मामले पर अब सनी लियोनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सनी ने ट्विटर पर लिखा, 'बैंगलुरू में होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने मेरी व शो में शामिल होने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने से इंकार कर दिया इस कारण मैं अब लोगों की जान को खतरे में नहीं डाल सकती और मैं इस शो में भाग नहीं ले रही.'

सनी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'जिन लोगों ने प्रदर्शन किया और जिन लोगों ने मेरा साथ दिया, उन सभी से मैं कहना चाहूंगी कि अपना एक अलग विचार रखिए . हर किसी की अपनी सोच व विचार होता है, किसी को भी समर्थन देने से पहले उस पर अपने विचार तय किजिए. आप युवा हैं और आप ही युवा भारत हैं. गर्व से खड़े हों और साथ खड़े हों. प्यार!'






ये था मामला

कन्नड़ संगठनों का कहना था कि शो का आयोजन शहर की संस्कृति पर ‘हमला’ होगा. इवेंट मैनेजमेंट कंपनी टाइम क्रिएशंस ने कहा कि पुलिस की अनुमति मिलने के बाद ही वह कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में वृहद बेंगलुरू महानगर पालिके और दमकल विभाग समेत विभिन्न प्राधिकारों से मंजूरी की जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर पाएंगे.

कंपनी की मालकिन एच एस भाव्या ने कल दायर अपनी याचिका में कहा कि उन्होंने पुलिस को शो की अनुमति के लिये एक पत्र सौंपा था. कर्नाटक रक्षण वेदिके और अन्य समूहों ने 15 दिसंबर को शहर में प्रदर्शन किया था. संगठन ने रैली निकाली थी और लियोनी का पुतला दहन किया था.