नई दिल्ली: फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान का संवाद 'कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता.' खासा लोकप्रिय हो चुका है. इस संवाद का क्रेज इतना जबरदस्त है कि सनी लियोनी ने इस पर एक डब्समैश वीडियो बनाया है.

सनी ने फिल्म के इस डायलाग का डब्समैश अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सनी ने अपने चुलबुले अंदाज से इस संवाद को और भी बेहतरीन बना दिया है. वह इस डब्समैश में काफी स्टाइलिश लग रही है. उन्होंने चश्मे पहन कर इस संवाद को बोलकर काफी आकर्षक बना दिया है. सनी के प्रशंसकों ने इसे रीट्वीट भी किया है.