सनी लियोन फैंस के बीच अपने बोल्ड अवतार के लिए फेमस हैं वहीं वो ऑफ कैमेरा प्रैंक को लेकर जानी जाती हैं. सनी लियोन अक्सर फिल्म के सेट पर अपनी टीम के साथ मस्ती और प्रैंक करती नजर आ जाती हैं. हाल ही में सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वो सेट पर मस्ती करती नजर आ रही हैं.

पहले वीडियो में सनी लियोन एक सीन की शूटिंग कर रही हैं जिसमें एक शख्स को उन्हें सामने से गोली मारनी है और सनी को आगे गिरना है. जैसे ही दूसरा एक्टर सनी को गोली मारता है सनी अचानक से नीचे गिर जाती हैं. लेकिन उसके बाद वो उठती ही नहीं. जिससे सेट पर मौजूद लोग जरा घबरा जाते हैं. लेकिन इसी पर ये वीडियो खत्म हो जाता है.

इसके बाद सनी ने दूसरा वीडियो शेयर किया जिसमें वो इस वीडियो के आगे की कहानी बता रही है. इसमें सनी अभी भी लेटे हुए नजर आ रही हैं और सेट पर मौजूद लोग उन्हें उठाने की कोशिश कर रहे हैं. वो साथ में ये भी कह रहे हैं कि सनी का बीपी चेक करो. लेकिन इतने में सनी उठ खड़ी होती हैं.

सनी लियोन ने दिया करारा जवाब, कहा- मुझे रिपोर्ट्स को चुप करवाना आता है

सनी के उठते ही सब हंसने लगते हैं और सेट पर सब नॉर्मल हो जाते हैं. ये प्रैंक सनी ने किस फिल्म के सेट से शेयर की है इसकी जानकारी तो उन्होंने साझा नहीं की है.

ये पहली बार नहीं है जब सनी लियोन ने सेट पर इस प्रकार का प्रैंक किया है. इससे पहले भी सनी लियोन ने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें सेट पर उनके साथ प्रैंक किया था. इसमें सनी के पर उनके ही क्रू मेंबर ने नकली सांप फेंक दिया जिसकी वजह से सनी बुरी तरह से डर गई थीं.