Sunny Leone Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny leone) सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. जो उनके फैंस को बहुत पसंद आता है. सनी अपनील पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लेकर फैंस को अपडेट देती रहती हैं. सनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं. वह आए दिन वर्कआउट वीडियो शेयर करती रहती है. सनी को खाने का शौक है ये तो उनका हर फैन जानता है. खाने को फिटनेस से कैसे बैलेंस रखना है ये सनी ने एक वीडियो शेयर करके बताया है. सनी ने जिम फूडी चैलेंज किया है. 

सनी ने सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर किया है जिसमें वह क्रंचेज करते हुए फ्राइज खाती नजर आ रही हैं. सनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

सनी ने किया जिम फूड चैलेंजसनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- द जिम फूडी चैलेंज. मैंने कितने फ्राइज खाए. वीडियो में सनी एक टेबिल पर क्रंचेज कर रही हैं उनके फ्रेंड उन्हें फ्राइज खिलाते नजर आ रहे हैं. सनी के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

फैंस ने किए मजेदार कमेंटसनी के पोस्ट पर उनके फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'हाहाहाहा ये बहुत कूल है.' वहीं दूसरे फैन ने लिखा- मेरी क्वीन. कई फैंस उनके पोस्ट पर फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है.  वह जल्द ही फिल्म पत्ता में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को आर राधाकृष्णन ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें: कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं Urfi Javed, अब किया हैरान करने वाला खुलासा

Liger Trailer: विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री, ट्रेलर में दिखा जबरदस्त एक्शन