नई दिल्ली: सनी लियोनी और अरबाज खान की आने वाली फिल्म 'तेरा इंतजार' का टाइटल सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर और दो गाने रिलीज कर दिए गए हैं. जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है.


ऐसे में गाना इस टाइटल सॉन्ग को सुनने के बाद फैंस को फिल्म का और ज्यादा बेसब्री से इंतजार होने लगेगा. गाने की बात करें तो ये शुरू से लेकर अंत तक सनी लियोनी पर ही फिल्माया गया है. गाने में अरबाज की सिर्फ एक झलक ही दिखाई गई है.


इस गाने को अपनी आवाज दी है श्रेया घोषाल ने जिसे सुनने बाद आप इस गाने को बार बार सुनना पसंद करेंगे. गाने की लोकेशन की बात करें तो इसे बेहद खूबसूरत जगहों पर शूट किया गया है. गाने में सनी लियोनी अपने बिंदास अंदाज से अलग काफी इमोशनल हैं.



बता दें ये पहली फिल्म है जिसमें अरबाज और सनी लियोनी साथ में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर और गाने का वीडियो देखने के बाद फैंस बेसब्री से इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेचैन हैं.


ये फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. राजीव वालिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी और अरबाज के अलावा गौहर खान और अभिनेता आर्य बब्बर भी मौजूद हैं. इस फिल्म को प्रोड्यूस अमन मेहता और बिजल मेहता कर रहे हैं.