Abhay Deol Photos: बॉलीवुड के हीमैन यानि धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते और सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) ने 18 जून को द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) संग शादी की थी. इस वक्त सोशल मीडिया पर देओल फैमिली की शादी में धमाल मस्ती करते हुए कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वहीं करण के कूल चाचू और एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) ने भी शादी में अपने डेशिंग लुक से सभी का खूब ध्यान खींचा है. हर कोई उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहा है. लेकिन इसी बीच कुछ लोग अभय को उनकी शादी के लिए ट्रोल करते हुए भी नजर आए है.


अभय की शादी पर यूजर्स ने किए सवाल
दरअसल, अभय देओल 47 साल के हो चुके हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. पिछले काफी वक्त से बड़े पर्दे से गायब रहे अभय अब अपने भतीजे की शादी से खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं. एक्टर ने इस शादी से अपने लुक की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. तस्वीरों में वो ऑफ व्हाइट शेरवानी के साथ लाल पगड़ी पहने काफी हैंडसम लग रहे हैं.



अभय से फैंस ने पूछा कब करेंगे शादी
इसके अलावा उन्होंने बारात में डांस करते हुए भी अपनी एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की थी. जिसमें उनके साथ सनी देओल और बॉबी देओल भी ढोल पर थिरकते हुए नजर आए.  एक्टर की इस तस्वीर पर भी फैंस ने खुब प्यार बरसाया लेकिन साथ ही कुछ यूजर्स उनसे शादी को लेकर भी सवाल करते हुए नजर आए. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि – ‘ये सब तो ठीक है लेकिन आपने अभी तक शादी क्यों नहीं की..?’ इसके अलावा दूसरे ने लिखा – ‘आप कब शादी करेंगे...? ’


आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे एक्टर
सनी और बॉबी के साथ डांस करते हुए इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभय ने कैप्शन में लिखा - “शादी में @tinadehal द्वारा कैप्चर की गई मेरे पसंदीदा पलों में से एक, मैं अपने भाइयों @iamsunnydeol के साथ डांस कर रहा हूं...ये किसी फिल्म के स्टिल जैसा!” बता दें कि अभय देओल के एक्टिंग करिअर की शुरुआत फिल्म 'सोचा न था' से हुई औऱ आखिरी बार उन्हें शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था. जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.


यह भी पढ़ें-


Shweta Tiwari की बाथरूम से तस्वीरें वायरल, पानी में भीगते हुए इस गेटअप में नज़र आईं एक्ट्रेस