Sunny Deol New Look Pics: सनी देओल बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. 90 के दशक से लेकर अब तक सनी ने अपने  करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. पिछले साल एक्टर की ‘गदर 2’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया था और छप्पर फाड़ कमाई की थी. वहीं सनी ने अब अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

सनी ने अपने न्यू लुक की तस्वीरें की शेयरसनी ने अपने न्यू लुक की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की हैं. अलग-अलग एंगल से ली गई इन तस्वीरों में एक्टर काफी यंग लग रहे हैं. उन्होंने अपने सिर पर हैट लगाया हुआ है और सनग्लासेस भी लगाए हुए हैं. एक्टर इस दौरान बियर्ड के साथ बेयर चेस्ट में नजर आ रहे हैं.

तस्वीरों की इन सीरीज को शेयर करने के साथ एक्टर ने अपनी फिल्म गदर का डायलॉग भी लिखा है. सनी ने लिखा है, “ हिंदुस्तान जिंदाबाद है,जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा. कुछ नए लुक जारी कर रहे हैं.” साथ ही उन्होंने हैशटैग न्यू लुक, समर भी मेंशन किया है.”

 

फैंस कर रहे सनी के नए लुक की तारीफवहीं फैंस एक्टर की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा,’ गदर मचा दी पाजी.”एक अन्य ने लिखा, “लवली ट्रांसफॉर्मेशन लुक सर,” वहीं एक और ने लिखा, “ अल्टीमेट लुक,”

'गदर 2' से किया था जबरदस्त कमबैकसनी देओल ने अपने 40 साल के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म की हैं. हालांकि पिछले 10 से 15 साल उनके करियर के लिए काफी खराब रहे थे. उन्होंने कई मसाला फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई. फिर साल 2023 में सनी ने गदर 2 के साथ जबरदस्त कमबैक किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की और इसी के साथ सनी के करियर का सितारा भी फिर से चमक गया.

 

सनी वर्क फ्रंटसनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, अली फजल, अभिमन्यु सिंह समेत कई कलाकार नजर आएंगें. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है. इसके अलावा सनी देओल मिथुन, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ के साथ बाप में नजर आएंगें. खबरें हैं कि सनी नितेश तिवारी की रामायण में हनुमान के रोल में दिखेंगे. हालांकि इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया गया है.    

 भी पढ़ें: Gullak Season 4 Leaked Online: रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हुई 'गुल्लक सीजन 4', HD प्रिंट में डाउनलोड कर फ्री में देख रहे लोग